Gaya News: गर्मियों की छुट्टियों और शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए गया समेत बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए अंतरराज्यीय ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, वहीं कुछ ट्रेनों को एलएचबी कोच से अपग्रेड कर संचालित किया जाएगा.
पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
गया से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. पहले चरण में जिन ट्रेनों को अतिरिक्त कोच के साथ चलाया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
ट्रेनों की लिस्ट
53403- रामपुरहाट-गया पैसेंजर
53404- गया-जमालपुर पैसेंजर
53408- जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
53479- जमालपुर-किउल पैसेंजर
53480- किउल-जमालपुर पैसेंजर
धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में एसी कोच की सुविधा
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में रेलवे ने धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक एसी बोगी लगाने का भी फैसला लिया है. यह कदम विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
एलएचबी कोच से चलेगी कई प्रमुख ट्रेनें
रेलवे ने गया सहित कई रूटों पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है, जो अधिक सुरक्षित और आरामदायक होते हैं.
ट्रेनों की लिस्ट
13303/04- धनबाद-रांची एक्सप्रेस
13301/02- धनबाद-टाटा एक्सप्रेस
13305/06- धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस
13243/44- पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस
13347/48- बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस
13349/50- सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस
13331/32- धनबाद-पटना एक्सप्रेस
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें