Upcoming Action Movies On OTT: ओटीटी पर आने वाले दिनों में कुछ बेहद एक्शन से भरपूर फिल्में स्ट्रीम होने वाली है, जो दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट देगी. अगर आप भी मास एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं, तो आपको ये मूवीज बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए. इसमें धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस से लेकर जबरदस्त थ्रिल भी होगा. लिस्ट में मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान से लेकर अमेरिकी मूवी हैवॉक शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर एंजॉय किया जा सकता है.
L2 एम्पुरान
- ओटीटी- जियो हॉटस्टार
- रिलीज डेट- 24 अप्रैल
इस फिल्म की कहानी स्टीफन नेदुम्पल्ली के जीवन पर आधारित है, जो खुरेशी अब्राम के रूप में दोहरी जिंदगी जीता है. यह कहानी एक रहस्यमय नेता को दिखाती है, जो क्राइम की दुनिया में वर्ल्डवाइड अपनी पहचान बनाता है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, कैरोलीन कोजियोल, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं.
वीरा धीरा सूरन पार्ट 2
- ओटीटी- प्राइम वीडियो
- रिलीज डेट- 24 अप्रैल
कहानी काली नामक एक प्रोविजन स्टोर के मालिक की है, जो एक खतरनाक क्राइम नेटवर्क में शामिल होने तक एक नॉर्मल जीवन जीता है. हालांकि बाद में वह एक सीक्रेट मिशन निकलता है. तमिल एक्शन थ्रिलर में चियान विक्रम, दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू, एसजे सूर्या और पृथ्वी राज जैसे कलाकार हैं.
हैवॉक
- ओटीटी- नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट- 25 अप्रैल
यह फिल्म एक जासूस के बारे में है, जो एक राजनेता के अलग हुए बेटे को बचाने के लिए आपराधिक दुनिया में आने वाली सभी चुनौतियों से लड़ता है. वह भ्रष्टाचार और साजिश के जाल को सुलझाता है. अमेरिकी एक्शन थ्रिलर में टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफेंट, फॉरेस्ट व्हिटेकर, नरगेस रशीदी और लुइस गुजमैन जैसे स्टार्स हैं.
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स
- ओटीटी- नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट- 25 अप्रैल
इसकी कहानी एक मास्टर चोर पर केंद्रित है, जो कीमती अफ्रीकी रेड सन डायमंड को चुराने के मिशन को स्वीकार करता है. हालांकि चोरी की प्लेनिंग डबल-क्रॉस के खतरनाक खेल में बदल जाती है. एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- Jaat: डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक होने…