EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इस जिले में 635500 स्क्वायर फिट में बन रहा भव्य पंडाल, ट्रैफिक प्लान लागू, आठ दिन रहेगी सख्ती



Shiv Mahapuran Katha in Madhepura: शिव महापुराण कथा में बड़ी संख्या में कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ होगी. इसके विधि व्यवस्था, सुरक्षा, भंडारा, ट्रेफिक व्यवस्था एवं ठहराव, पानी, शौचालय, रौशनी की चकाचक प्रबंध होगा. गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जायसवाल और सचिव पवन चौधरी ने बताया कि लगभग 50 एकड़ जमीन श्रद्धालुओं के लिए तैयार है, जहां भंडारा सहित अन्य व्यवस्था होगा.

मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में एक जर्मन, दो इंडियन डुम पंडाल और बम्बू पंडाल की व्यवस्था की गई है. इसमें दो इंडियन डूम पंडाल 64 हजार स्क्वायर फिट में बन रहा है. जर्मन पंडाल 55 हजार स्क्वायर फिट जबकि तीन बम्बू पंडाल चार लाख 55 हजार पांच सौ स्क्वायर फिट में बन कर तैयार है. इसके अलावा भी विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाया गया है.

आठ दिनों तक यातायात के लिए विशेष प्लान

शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष प्लान तैयार किया है. मेडिकल कॉलेज से पुलिस लाइन तक एनएच 106 पर सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मधेपुरा से सहरसा और सुपौल जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा. कथा स्थल तक पहुंचने से पहले आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग पी1 बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस में होगी.

पी2 नारियल विकास बोर्ड भेलवा रोड पर बनाई गई है. पी3 पिपरा रोड पुलिस लाइन और गम्हरिया रोड पुलिस लाइन में रहेगी. पी4 राधाकृष्ण चौक रोड नंबर 18 पर होगी. पी5 ब्लॉक कैंपस में पार्किंग रहेगी.

पी6 हाई स्कूल के बगल में विजय टेकरीवाल कैंपस में बनाई गई है. पी7 लालपुर सरोपट्टी रोड आरा मिल धर्मकांटा के पास होगी. पी8 रामपट्टी स्कूल के बगल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

तीन रंगों में बांटा गया शहर

ट्रैफिक प्लान के अनुसार शहर को तीन रंगों में बांटा गया है. लाल रंग वाले क्षेत्र नो एंट्री जोन होगी. पीले रंग वाले क्षेत्र ऑटो जोन रहेंगे. हरे रंग वाले क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे. भेलवा रोड, शांतिवन गली, गम्हरिया रोड, पिपरा रोड, रामपट्टी रोड, हॉस्पिटल रोड, कुमारखंड बिरेली रोड, पंडा टोला रोड और लालपुर- सरोपट्टी रोड पर विशेष निगरानी रहेगी.

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. मधेपुरा से सुपौल और सहरसा की तरफ जाने वाले वाहनों को वेकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा. वहीं सुपौल और पिपरा की तरफ से आने वाली गाड़ी को पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा.

मधेपुरा से आने वाली ई रिक्शा का पड़ाव नारियल बोर्ड होगा. नो इंट्री जोन में आपातकालीन सेवा को छोड़ कर हरेक प्रकार के वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. यह आदेश आस पास के निजी स्कूल के बस पर भी लागू रहेगी. इस अवधि में निजी स्कूल के बस नहीं चलेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अलग- अलग दिशाओं में बनाया गया है ड्रॉप गेट

सिंहेश्वर प्रवेश के सभी मुख्य मार्ग पर ड्राप गेट बनेगा. दरभंगा, मधुबनी, पटना, मुजफ्फरपुर एवं वीरपुर, सुपौल व गम्हरिया की तरफ से आने वाली गाड़ी को पुलिस लाइन से पहले रोक दिया जाएगा. चार पहिया सहित अन्य बड़े वाहनों का पार्किंग पेट्रोल पम्प के समीप होगा. वहीं दो पहिया बाइक और साईकिल के पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन के मैदान पर किया जाएगा.

ड्राप गेट के समीप दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. छोटी गाड़ी के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन मैदान पर रहेगी. कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने बताया की 21 से 27 अप्रैल तक मुख्य बाजार में ट्रेफिक नियमों का सख्ती से पालन होगा. उन्होंने बताया कि सुपौल और पिपरा की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी को दुर्गा चौक से मुड़ना होगा. वह राधा कृष्ण चौक से लरहा होते हुए भवानीपुर, सुखासन से भेलवा मोड़ पर निकलेगी.

मधेपुरा से आने वाली ई रिक्शा एवं टेम्पू का पड़ाव नारियल बोर्ड होगा. बड़ी गाड़ियों के ठहराव पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. कॉलेज चौक के आस पास या विवि के नया परिसर में पार्किंग रहेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

निगरानी के लिए जगह- जगह लगाए जाएंगे 130 सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनसीसी कैडेट, विभिन्न संस्था के स्वयं सेवक तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए जगह- जगह 130 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. वही श्रद्धालुओं की आवागमन को देखते हुए सभी प्रमुख स्थल पर 150 पर्याप्त शौचालय एवं जल की व्यवस्था के लिए 50 चापाकल, 20 मोटर लगाया जा रहा है. जबकि इसके अलावा पीने के पानी को व्यवस्था अलग से भी रहेगी.

विभिन्न जगहों पर दर्जनों काफी बड़ा वाल एलईडी लगाया जा रहा है. किसी तरह की अवागमन की परेशानी नही हो उसको देखते हुए सिंहेश्वर नगर पंचायत के सभी तरफ से आने वाले प्रवेश मार्ग पर कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.