Arvind Kejriwal Daughter Marriage: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज (18 अप्रैल) हुई. शादी समारोह दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुआ. अरविंद केजरीवाल के दामान का नाम संभव जैन है. हर्षिता और संभव दोनों ने आईआईटी से पढ़ाई की है. इससे पहले गुरुवार को संगीत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी पत्नी साथ आए थे. शादी समारोह में कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे.
20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन
शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे. सोशल मीडिया में हर्षिता और संभव की शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम में कुछ खास और चुनिंदा लोगों के ही शामिल होने की उम्मीद है.
केजरीवाल ने किया डांस
अपनी बेटी की शादी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल स्टेज पर डांस करते नजर आए. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं. हालांकि दावा किया जा रहा है कि वीडियो संगीत समारोह का है. अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटे के नाम पुलकित केजरीवाल है, और बेटी का नाम हर्षित.
बहुत कम लोग हुए शादी समारोह में शामिल
शादी समारोह में कुछ कम लोग मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी, मनीष सिसोदिया समेत आप के कुछ और नेता मौजूद थे.
The post अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video appeared first on Prabhat Khabar.