Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने किशनगंज के ठाकुरगंज में बंगाल से आ रही एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. यह मामला उस वक्त का है, जब बंगाल से आ रही एक तेज रफ्तार कार पुलिस चेकिंग के दौरान चकमा देकर भागने लगी. किसी तरह पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन शराब तस्कर कार छोड़कर भाग गये. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
कार से 408 लीटर शराब पुलिस ने किया जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल से आ रही इस लग्जरी कार से 408 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. भारी मात्रा में विदेशी शराब की यह खेप बिहार में शराबंदी होने के बावजूद गैर-कानूनी तरीके से लाया जा रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मक्के के खेत के रास्ते भागे शराब तस्कर
बंगाल से शराब लेकर आ रही कार के चालक ने जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल को देखा, तो उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी और गाड़ी मोड़कर भागने लगा. इसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिस बल को शक हुआ और पुलिस ने कार का पीछा करना शुरु किया और ग्रामाणों को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद उस रास्ते पर लगभग एक किमी दूर मानिकपुर पेट्रोल पम्प पर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया.
इस दौरान कार चालक और शराब तस्कर कार को रास्ते पर ही छोड़कर पास के मक्के के खेत के रास्ते से भाग खड़े हुए. इसके बाद ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मकसूद अहमद असर्फी के नेतृत्व में पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
शराब तस्करी की सूचना मिलने से अलर्ट थी पुलिस
कुछ दिनों पहले ही पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बंगाल से रास्ते यहां विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में थी. पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज में बंगाल से आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी.
शहर के जगन्नाथ मंदिर के पास बंगाल की तरफ से आ रहे वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी, तभी विदेशी शराब से लदा यह हुंडई क्रेटा कार तेज रफ्तार में आ रही थी, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी देख भागने लगी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने पीछा किया.
(हर्षित कुमार)