Google ने Android 16 का Beta 4 वर्जन जारी कर दिया है, जो अपने स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिए कुछ शानदार बदलाव लेकर आया है। यह अपडेट खासतौर पर Pixel 6 से लेकर Pixel 9a तक के सभी पिक्सल फोनों के लिए उपलब्ध है, साथ ही कुछ प्रमुख ब्रांड्स जैसे OnePlus, OPPO, Xiaomi के फोन भी इस Beta वर्जन का हिस्सा हैं। इस नए अपडेट में कई नई सुविधाओं और बग फिक्सेस के साथ साथ सुरक्षा में भी सुधार किया गया है। आइए जानते हैं इस नए Beta अपडेट में कौन-कौन सी खास बातें हैं।
Google ने Android 16 Beta 4 अपडेट किया जारी
Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का Beta 4 जारी कर दिया है। यह अपडेट Google के Pixel फोनों और टैबलेट्स के साथ-साथ कुछ अन्य कंपनियों के स्मार्टफोनों के लिए भी उपलब्ध है। इस Beta वर्जन के साथ Android 16 ने दूसरे प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी स्टेज में प्रवेश कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि Google मई 2025 में होने वाले I/O इवेंट में Android 16 का फाइनल स्टेबल वर्जन जारी करेगा।
Android 16 Beta 4 just upgraded the app long-press menu!
Now includes quick Screenshot and Select options from Recents. pic.twitter.com/VhJpK2hvrD— Rajesh Rajput (Technobuzz) (@iRaj_r) April 18, 2025
—विज्ञापन—
किन-किन फोनों को मिलेगा ये नया अपडेट
इस अपडेट में Pixel 6 सीरीज से लेकर Pixel 9a तक के सभी फोनों को शामिल किया गया है। इसमें Pixel Fold और Pixel Tablet भी शामिल हैं। Pixel डिवाइसों के अलावा, OnePlus, iQOO, OPPO, Vivo, Realme, Xiaomi, Honor, Lenovo और Sharp जैसी कंपनियों के फोन भी इस अपडेट के लिए योग्य हैं। इस Beta वर्जन का बिल्ड नंबर BP22.250325.007 है और इसके साथ अप्रैल 2025 का सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है।
नए फीचर्स में क्या-क्या बदला गया है
इस Beta अपडेट में कई नए फीचर्स और बग फिक्सेस देखने को मिलते हैं। अब Always-on Display पर जो डिजिटल क्लॉक दिखाई देती है, उसमें थीम के हिसाब से हल्का रंग भी नजर आएगा। इसके अलावा हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्स की लिस्ट (recents menu) में अब Screenshot और Select ऑप्शन भी दिए गए हैं। लॉकस्क्रीन पर म्यूजिक प्लेयर का जो नोटिफिकेशन दिखता है, उसमें अब पहले से डार्क कलर का बैकग्राउंड होगा। सेटिंग्स में अब जेस्चर नेविगेशन का डेमो भी देखा जा सकता है।
पुराने बग्स को किया गया फिक्स
इस अपडेट में कई तकनीकी खामियों को भी सुधारा गया है। जैसे Pixel Weather ऐप में रडार मैप गायब होने की समस्या हल की गई है। कुछ यूजर्स को जो हैप्टिक फीडबैक में देरी महसूस हो रही थी, उसे भी सही किया गया है। कुछ डिवाइसेज में ज्यादा बैटरी खपत, कॉल उठाते ही फोन का रीस्टार्ट होना, स्क्रीन मैग्निफिकेशन पर ऐप का क्रैश होना और स्क्रीनसेवर का न चालू होना जैसी समस्याओं को ठीक किया गया है। इसके अलावा रेंजिंग API के कारण फोन के रीस्टार्ट होने की समस्या को भी हल किया गया है। हालांकि कुछ यूजर्स ने सेटिंग्स में Battery Health की जानकारी गायब होने की शिकायत भी की है। Google का ये Beta वर्जन Android 16 के अंतिम रूप की ओर बढ़ता कदम है। अब उम्मीद है कि मई या जून 2025 तक Android 16 का फुल और स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
Current Version
Apr 18, 2025 17:24
Edited By
Ashutosh Ojha