Crime News | बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो थाना अंतर्गत पिंगु गांव निवासी पारा शिक्षक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पिंगु गांव निवासी 57 वर्षीय सनिका टोपनो के रूप में हुई है. सनिका बुधवार की सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटा. काफी छानबीन करने के बाद जंगल से शव बरामद किया गया.
जंगल में मिला परा शिक्षक का शव
पारा शिक्षक सनिका टोपनो बुधवार (16 अप्रैल) की सुबह करीब 6 बजे पैदल ही अपने घर पिंगु से लोवाहातु विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था. काफी शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद अगले दिन गुरुवार की सुबह परिजनों ने टेबो थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस और ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को हरसिंग कोचा के जंगल से पारा शिक्षक का शव बरामद किया गया. शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के 2 बेटे और 1 बेटी है. परिजनों का कहना है कि सनिका टोपनो सबके साथ बहुत अच्छा व्यवहार रखता था. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
कई बीमारियों का रामबाण इलाज है महुआ, ग्रामीणों की कमाई का बेहतरीन जरिया
डॉ राजकुमार की जगह शशिबाला सिंह बनी रिम्स की निदेशक, अधिसूचना जारी
नामकुम में आज से मांस-मछली की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित, इलाके में निषेधाज्ञा लागू
The post पश्चिमी सिंहभूम के नक्सली क्षेत्र में पारा शिक्षक की पत्थर से कूचकर हत्या, जंगल में मिला शव appeared first on Prabhat Khabar.