EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक होने…



Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का भरपूर साथ मिला. गदर 2 का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया कि फैंस ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर थियेटर्स तक पहुंचे. एक्शन ड्रामा ने भारत में अब तक 61 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. जाट, बॉलीवुड में गोपीचंद की पहली निर्देशित फिल्म भी है, और वे इसको मिल रही सक्सेस से काफी ज्यादा खुश हैं.

जाट की सफलता पर क्या बोले गोपीचंद मलिनेनी

जाट की सफलता पर बात करते हुए निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने कहा, निर्माता जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डाल रहे हैं, वे 100 प्रतिशत ‘ऑर्गेनिक’ हैं और उनके लिए कोई कॉर्पोरेट बुकिंग और नैरेटिव पुश नहीं है. लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इसलिए इसकी संख्या बढ़ रही है.”

गोपीचंद मलिनेनी को दर्शकों से मिल रहे प्यार पर क्या बोले गोपीचंद मलिनेनी

गोपीचंद मलिनेनी ने जाट के लिए मिल रहे प्यार और तारीफ को लेकर भी अपने विचार शेयर किए. उन्होंने डीएनए संग बात करते हुए कहा, “मुझे एक्स और इंस्टा पर बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं, मैं रिएक्शन वीडियो देखना बंद नहीं कर सकता. मैं दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ थियेटर्स में गया, वहां दर्शकों का क्रेज देखना वाकई शानदार हैं. वे प्यार दिखा रहे हैं और फिल्म को अपना बता रहे हैं. मुझे पहले ऐसी प्रतिक्रिया या प्रशंसा नहीं मिली थी. यह कुछ ऐसा है, जो मैंने पहले कभी नहीं देखा.”

जाट के बारे में

सनी देओल के अलावा, जाट में रणदीप हुडा, रेगेना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज भी हैं. जाट एक रहस्यमय आदमी की कहानी बताती है, जिसका किरदार सनी ने निभाया है, जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रणतुंगा की ओर से उत्पीड़ित होने की संभावना रखता है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 5 वजहें अक्षय कुमार की फिल्म क्यों मचाएगी तहलका, जाट का तोड़ेगी रिकॉर्ड