एटीएम यूजर्स अपने कार्ड से न केवल कैश निकाल सकते हैं, बल्कि कइ अन्य काम भी कर सकते हैं, जैसे Mini Statement, Balance Inquery, फंड ट्रांसफर आदि काम भी एटीएम के माध्यम से हो सकते हैं।
1. Mini Statement
बता दें कि मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। ATM जाकर कार्ड की मदद से मिनी स्टेटमेंट पा सकते हैं।
2. Balance Inquery
ATM मशीन से आप कभी भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे अवेलेबल है। इसके लिए न लाइन लगाने की जरूरत है और न ही कोई फॉर्म भरने की।
3. फंड ट्रांसफर
SBI और PNB जैसे कुछ बैंकों के ATM में कार्ड-टू कार्ड फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। एक एटीएम कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. ATM पिन बदलना
बता दें कि अगर आप पिन भूल गए हैं या बदलना चाहते हैं तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है। एटीएम में जाकर पिन चेंज का ऑप्शन चुनें, ओटीपी से वेरिफाई करें और नया पिन सेट कर सकते हैं।
5. मोबाइल अपडेट नंबर
SBI जैसे कुछ बैंक एटीएम से ही मोबाइल नबर अपडेट करने की सुविधा देते हैं। एटीएम में अपना कार्ड डालकर सर्विसेज पर जाएं। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन चुनकर नंबर बदल सकते हैं।
6. मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट
कुछ हाइटेक एटीएम मशीनें जैसे HDFC, AXIS अब प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भरने जैसी यूटिलिटी सर्विस भी देते हैं। आप एटीएम से डायरेक्ट पेमेंट भी कर सकते हैं।
7. Income Tax, fastag और Insurance Premium
SBI और कुछ सरकारी बैंकों की सुविधाएं एटीएम से जोड़ी गई हैं। इनमें इनकम टैक्स, फास्टेग और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि यह सभी सुविधाएं हर एटीएम पर उपलब्ध नहीं है।
Current Version
Apr 18, 2025 13:27
Edited By
News24 हिंदी