EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में फिर मौसम का पलटवार, मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट रहने का आदेश



उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कई जिलों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि में तेज हवा संग हल्की बारिश हुई. कहीं कहीं साथ ही ओले गिरने की भी सूचना मिली.
मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है. बूंदाबांदी होने की वजह से पारा गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत भारी राहत मिलेगी.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों को तेज हवा और गरज-चमक संग वज्रपात की चेतावनी

प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया….

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश वासियों को आश्वस्त किया और कहा उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारियों को बराबर सर्वे करते हुए तत्कालीन राहत कार्य करने एवं राहत सामग्री बांटने एवं उचित प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया है.

आंधी- बारिश से यूपी में 13 मौतें

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक आई तेज आंधी और बारिश की वजह से यूपी के अवध हिस्से में 13 मौतें हुईं. यह घटनाएं अयोध्या,देवरिया, लालगंज, बाराबंकी और अमेठी जिले में हुईं. दीवार, टीन शेड और पेड़ गिरने से यह हादसे हुए. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाई जाए. साथ ही साथ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहें. गुरुवार को हुए इस हादसों में बाराबंकी में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल हुए. इसी तरह अयोध्या में अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं की मौत हुई और आधा दर्जन लोग इसमें घायल हो गए.अमेठी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बेमौसम हुई इस बारिश से कई मार्गों में पेड़ गिरे. पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई. कई जिलों में लाइट पूरे पूरे दिन कटी रही.आम और गेहूं की फसल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.