EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टेस्ला की भारत में ग्रैंड एंट्री! PM मोदी ने एलन मस्क से की बात, तय हो गया सबकुछ |PM Modi spoke to Elon Musk



PM Modi spoke to Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की अपनी इच्छा जताई.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी और लिखा, “मैंने एलन मस्क से बात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इनमें वे विषय भी शामिल थे, जिन पर हमने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मुलाकात के दौरान बात की थी. हमने तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की बड़ी संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.”

यह बातचीत खास महत्व रखती है क्योंकि एलन मस्क की कंपनियां, जैसे टेस्ला, भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की संभावनाओं पर विचार कर रही हैं. साथ ही मस्क की अन्य कंपनियां भी भारतीय तकनीकी क्षेत्रों में निवेश के अवसर तलाश रही हैं, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिल सकता है.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप

यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह