EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के सीलमपुर में युवक की जान जाने के बाद क्यों मचा बवाल? लगे ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर


देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है। यहां गुरुवार रात एक 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के युवकों पर लगाया जा रहा है। पूरे मामले में एक लड़की के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। घटना के बाद कई घरों के बाहर ‘हिन्दू पलायन’ और ‘यह मकान बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

परिवार के साथ पूरा न्याय होगा: सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सीलमपुर हत्या मामले पर कहा, ‘मेरी पुलिस कमिश्नर से बात हुई है। मृतक कुणाल पर चाकू से हमला हुआ। हत्या के पीछे जिन लोगों के नाम हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। परिवार के साथ पूरा न्याय होगा। कोई भी कमी नहीं होगी। एफआईआर दर्ज हो चुकी है।’

—विज्ञापन—

स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

इस घटना के बाद सीलमपुर में स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस ने मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। घटना के बाद पीड़ित के नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर लगा दिया है। वहीं, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं।

मृतक की मां और परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक कुणाल की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘उनका बेटा दूध और समोसे लेने निकला था, लेकिन कुछ ही देर में हत्या की सूचना मिली। उन्होंने साहिल और गुसरा नाम के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा बेटा किसी से नहीं लड़ता था, उसे घेरकर मारा गया। एक लड़की भी साथ थी। पहले भी एक लड़की तमंचे के साथ पकड़ी गई थी, लेकिन उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस कुछ नहीं करती। हमें मौत के बदले मौत चाहिए।’ साथ ही परिवार की सदस्य भगवान देवी ने आरोप लगाया कि ‘उनका पूरा परिवार आरोपियों के निशाने पर रहा है। हमारे  7 लोगों को मारा जा चुका है। दोषियों को फांसी होनी चाहिए।’

सीलमपुर में ‘योगी मॉडल’ लागू करने की मांग

वहीं, स्थानीय लोगों ने सीलमपुर में यूपी मॉडल लागू करने की मांग की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में बैठक कर अपनी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रहे अपराधों से पलायन का माहौल बन गया है। अगर यही चलता रहा तो यह इलाका बांग्लादेश, बंगाल या कश्मीर बन जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग आरोपी हैं, उनके घर पर ‘योगी मॉडल’ के तहत बुलडोजर चलना चाहिए।

इलाके में लगे ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले छह-सात वर्षों में इस इलाके में 6-7 हत्याएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी बेहद प्रभावशाली हैं, उनके पास पैसे की ताकत है, राजनीतिक संबंध हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनके हैं। पुलिस को सब पता है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। अगर किसी को पकड़ा भी जाता है तो जल्द ही छोड़ दिया जाता है। इस हत्या के बाद कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, ‘योगी जी मदद करो’ और ‘रेखा गुप्ता जी मदद करो’ जैसी अपील वाले पोस्टर लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अब वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Current Version

Apr 18, 2025 13:25

Edited By

Satyadev Kumar