EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CID के नए ACP पार्थ समथान ने शो का हिस्सा बनने पर की बात, बोले- मेरे लिए आशीर्वाद…



CID: सोनी टीवी के आइकॉनिक शो ‘सीआईडी’ लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. खास कर ACP प्रद्युम्न, दया और अभिजीत की तिकड़ी ने तो अबतक फैंस का दिल जीता है. हालांकि, अब इस तिकड़ी के एक सदस्य एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवजी सातम ने शो से अलविदा ले लिया है और उनकी जगह पार्थ समथान नए ACP बनकर आ चुके हैं. हाल ही में सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए अपने एसीपी आयुष्मान यानी पार्थ की झलक दिखाई थी.

इस बीच अब खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्लिप शेयर करते हुए शो में उनके अनुभव को साझा किया है. उन्होंने इसे एक आशीर्वाद बताया है.

CID का हिस्सा बनने पर क्या बोले पार्थ?

ACP आयुष्मान यानी पार्थ समथान ने शो का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सबसे प्रसिद्ध, प्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो – CID में ACP आयुष्मान का परिचय !!! यह शो हमेशा हमारे बचपन और भारतीय टेलीविजन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है! समय के साथ प्रसिद्ध संवादों के साथ-साथ अधिकारी भी दिग्गज या बल्कि लीजेंड (ACP प्रद्युम्न, दया और अभिजीत) बन गए हैं, इस शो ने सब कुछ देखा है और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए वास्तव में आशीर्वाद है.

इसके अलावा, 5 साल बाद टीवी पर वापसी करना, ईमानदारी से कहूं तो CID एक ऐसा शो था जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगा, लेकिन फिर, यही जिंदगी है – हमेशा अप्रत्याशित और रहस्यमय और मैं हमेशा अपने लिए अनियोजित मार्ग को अपनाता हूं, चाहे वह Kyy हो या Kasautii! तो चलिए इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत करते हैं और कुछ मामले सुलझाते हैं.’

क्या वापसी करेंगे शिवाजी सातम?

शिवजी सातम ने आज एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ तो गड़बड़ है गया.’ अब उनका यह पोस्ट फैंस को हिंट दे रहा है कि जल्द ही वह शो में वापस एंट्री लेंगे. बता दें कि उनके ट्रैक खत्म होने के बाद से फैंस इस शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वह सीआईडी में पुराने एसीपी को देखने के लिए बेहद बेकरार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवाजी सातम के ट्रैक की एग्जिट मेकर्स की एक स्ट्रेटेजी है और वह जल्द ही एक बार फिर ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ करते दिखेंगे.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 BO Collection: एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ने के बाद करोड़ों से ओपनिंग करेगी ‘केसरी चैप्टर 2’, एक्सपर्ट्स का दावा