EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: बंगलुरु पिच रिपोर्ट; बल्लेबाजों का फायदा या गेंदबाजों का लाभ, साथ ही जानें RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड



IPL 2025 RCB vs PBKS Pitch and Weather Report: आईपीएल 2025 का शुक्रवार को होने वाला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह मैच काफी दिलचस्प रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं और अब अंकतालिका में ऊपरी पायदान की ओर बढ़ना चाहेंगी. 6 मैचों में दोनों ही टीमें 4 मैच जीतीं हैं, जिसमें आरसीबी बेहतर रनरेट के कारण तीसरे नंबर पर है, जबकि पंजाब चौथे नंबर पर है. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया था, वहीं आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी. दो टॉप की टीमों के बीच इस अहम मैच से पहले आइये जानते हैं पिच और मौसम का हाल और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड.

हालांकि अपने घरेलू मैदान पर रायल्स को अब तक जीत की तलाश है. वह इस मैदान पर खेले गए अपने दोनों मैच हार चुकी है. आरसीबी के लिए विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण होंगे. वहीं पंजाब किंग्स की उम्मीदें लियाम लिविंगस्टन, अरशदीप सिंह और प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ओपनर्स पर होंगी. इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोल पाती है या पंजाब की शानदार लय जारी रहती है.

RCB vs PBKS Head to Head Record: दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक आरसीबी और पीबीकेएस के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब ने 17 बार और बेंगलुरु ने 16 बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो जाता है. 

RCB vs PBKS Pitch Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल में कुल 97 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 बार जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं और 4 मुकाबले बिना नतीजे के खत्म हुए हैं. इस मैदान पर आईपीएल का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. वहीं, सबसे कम स्कोर भी आरसीबी के नाम है, जब टीम 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 82 रन पर ऑल आउट हो गई थी. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 168 रन है.

पिच रिपोर्ट की मानें तो इस बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों को वैसी मदद नहीं मिल रही जैसी आमतौर पर मिलती है. पिच दो-गति वाली है और अब तक इस मैदान पर आरसीबी कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई है. इस स्थिति को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ओस एक कारक होने की उम्मीद है, खासकर दूसरी पारी में. इससे गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो सकता है.

RCB vs PBKS Weather Report: बंगलुरु का मौसम

बंगलुरु के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को दोपहर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि शाम तक मौसम साफ हो जाएगा और मैच के समय कोई रुकावट नहीं आने की उम्मीद है. दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और वातावरण में बादल छाए रहेंगे. 

RCB vs PBKS दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स स्क्वाड: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), निहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक, सुर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत ब्रार, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह ओमरजई, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, राशिक डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वस्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान थुशारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

‘पिच पर गेंद…’ MI के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, बताया कहां हो गई चूक

रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती

‘उनका जाने का समय आ गया’, रोहित शर्मा पर तीखा हमला, बुरे प्रदर्शन पर बरस पड़ा दिग्गज