EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अक्षय ने शेयर की ‘केसरी 2’ की झकझोर देने वाली झलक, कहा- 1 व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर…



Kesari 2: करण सिंह त्यागी की और से निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ स्क्रीन पर आ गई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिव्यूज मिल रहे हैं. केसरी फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में अक्षय कुमार सर चेट्टूर शंकरन नायर का किरदार निभाया हैं. फिल्म की कहानी साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की हालत के बारे में दिखाती है. इसकी स्टोरी वकील नायर की ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर फोकस्ड है. मूवी के रिलीज के साथ ही खिलाड़ी कुमार ने केसरी 3 का ऐलान कर दिया है. इस बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी बीटीएस तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अक्षय कुमार बोले- एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को….

अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 से अपनी कुछ तसवीरें फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. एक्टर लिखते हैं, कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है. सी. शंकरण नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया क्योंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था. केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ एक कलाकार की हैसियत से नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर कर रहा हूं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं…यह एक अधूरा हिसाब है, यह एक दर्दनाक याद है …और आखिरकार यह इंसाफ है. केसरी चैप्टर 2 अब आपके नजदीकी सिनेमा घरों में.

यूजर्स बोले- ब्रिटिश शासन पर शर्म आती है…

अक्षय कुमार के पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार की शानदार वापसी. एक यूजर ने लिखा, केसरी 2 ब्लॉकबस्टर बटन. एक यूजर ने लिखा, भारत में ब्रिटिश शासन पर शर्म आती है, जो हमारी आत्मा और भारत की भावना पर कब्जा करना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा, ईस्ट ऑर वेस्ट अक्षय कुमार सर इस द ऑलवेज बेस्ट.

यहां पढ़ें-  सनी देओल से पुराना हिसाब चुकता करेंगे अक्षय कुमार, ‘जाट’ पर गिरेगा ‘केसरी 2’ का कहर, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस