Kesari 3 की घोषणा से मचा तहलका, एक और रियल हीरो की कहानी लाएंगे अक्षय कुमार, इस महान योद्धा पर होगी कहानी
Kesari 3: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था. अब फिल्म को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाती है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. केसरी चैप्टर 2 आज रिलीज हुई है और अक्षय ने कंफर्म कर दिया कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा. इसकी कहानी किस पर बेस्ड होगी, इस बारे में भी एक्टर ने रिवील कर दिया.
केसरी 3 को लेकर अक्षय कुमार ने दी ये अपडेट
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अक्षय कुमार ने जानकारी दी कि केसरी का तीसरा पार्ट भी आएगा. एक्टर ने बताया कि केसरी 3 की स्टोरी सिख साम्राज्य के सैन्य बल सिख खालसा फौज के कमांडर-इन-चीफ हरि सिंह नलवा पर होगी. ये जानकर फैंस यकीनन काफी खुश होंगे. बता दें कि केसरी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था. वह जो सारागढ़ी की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण नेता थे.
केसरी 2 से अक्षय कुमार का गहरा कनेक्शन
केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार ने फिल्म की कहानी से अपना कनेक्शन बताया था. उन्होंने कहा,” मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के ठीक सामने हुआ था. मेरे दादा ने सब कुछ देखा है. ये बहुत पर्सनल है और बहुत जरूरी है. बाकी करण जौहर ने फिल्म गुस्से में बनाई है क्योंकि इनमें गुस्सा बहुत है. जो कुछ हुआ है, जितनी जितनी मैं कहानियां सुन रहा हूं, मेरे डैडी ने बताया है, मेरे दादाजी ने बताया, करण त्यागी ने सारा कुछ समझा. शंकरन नायर के पोते यहां बैठे हुए हैं. उन्होंने बुक लिखा है उसपर ये फिल्म बनाया है.”
यहां पढ़ें- सनी देओल से पुराना हिसाब चुकता करेंगे अक्षय कुमार, ‘जाट’ पर गिरेगा ‘केसरी 2’ का कहर, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस