EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हार के बाद मिला प्यार! 60 की उम्र में शादी करेंगे बीजेपी नेता |Dilip Ghosh Wedding



Dilip Ghosh Wedding: बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं. दिलीप घोष आज विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर दिलीप घोष किससे शादी कर रहे हैं. बता दें कि उनकी शादी रिंकु मजूमदार से हो रही है जो बीजेपी की सक्रिय सदस्य भी हैं. दिलीप घोष की उम्र 60 वर्ष है और अभी तक वो अविवाहित हैं. समारोह बेहद निजी होगा और केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही इसमें शामिल होंगे. शादी का आयोजन कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर किया जा रहा है.

कौन हैं दुल्हन रिंकू मजूमदार?

घोष की होने वाली पत्नी रिंकू मजूमदार की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो पिछली बार जब लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा था, तभी रिंकू ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. फिलहाल शादी का आयोजन एक सादा समारोह के रूप में किया जा रहा है, लेकिन बाद में घोष के गृहनगर खड़गपुर में एक भव्य आयोजन की योजना है.

राजनीति में दिलीप घोष का सफर

दिलीप घोष 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और 2014 में भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. 2019 में जब बंगाल में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, उस समय घोष राज्य भाजपा अध्यक्ष थे. उसी वर्ष उन्होंने मिदनापुर सीट से लोकसभा चुनाव भी जीता था. हालांकि 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप

यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह