EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

18 से 20 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज-चमक, तेज हवा और बारिश, 72 घंटे तल्ख रहेगा मौसम Heavy Rain Alert Thunderstorms Warning



Heavy Rain Alert: बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक करीब 22 राज्यों में मौसम में बदलाव दिखा. उत्तर भारत, उत्तर पूर्वी भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आने वाले 72 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत में तेज बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.देशभर में मौसमी सिस्टम बदल गया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक ट्रफ सिक्किम से उत्तर ओडिशा तक पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम ईरान और आसपास के क्षेत्रों में cyclonic circulation के रूप में सक्रिय है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. दक्षिण-पूर्व राजस्थान से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ फैला हुआ है. वहीं एक-एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी असम में है.

उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत में बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में फिलहाल बारिश का दौर जारी रह सकता है. IMD के मुताबिक इस राज्यों में अगले पांच दिन आंधी बारिश का जारी रह सकती है. अनुमान है कि 23 अप्रैल तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इसके साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 22 से 23 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तेज हवा का भी पूर्वानुमान है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि

बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. तेज हवा और बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से आम लोग भी काफी परेशान हुए. शिमला में कुछ वाहन पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दब गए. मौसमी गतिविधियों की जान भी चली गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी राज्य में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को भी कुछ भागों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश

दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 23 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं बारिश का अनुमान जाहिर किया है. 17 से 24 अप्रैल के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के बाकी हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और दक्षिण कर्नाटक में भी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 और 19 अप्रैल को बारिश के साथ हिमपात भी हो सकती है. 18 अप्रैल को पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ भागों और उत्तर पंजाब में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read: बारिश की चपेट में आधा से ज्यादा भारत, बंगाल से पंजाब तक झमाझम, 72 घंटे का अलर्ट