EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खेसारी लाल यादव का ये गाना आज भी यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, मधु शर्मा संग धूम मचाते दिखे एक्टर



Bhojpuri Song| Khesari Lal yadav| Lahe Lahe mala : भोजपुरी सिनेमा के सबसे मशहूर एक्टर-गायक खेसारी लाल यादव सुर्खियों में बने रहते है. अपनी फिल्म और गानों से उन्होंने कई दर्शकों का दिल जीता है. उनका हर गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहता है. इसी बीच उनका एक गाना बहुत वायरल हो रहा है. यह भोजपुरी गाना 8 साल पुराना है, जिसे आज भी यूट्यूब पर बार बार देखा और सुना जा रहा है. गाने में उनकी और मधु शर्मा की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते है. साथ ही उनका धमाकेदार डांस लोगों को नाचने पर मजबूर कर रहा है.

8 साल पुराने फिल्म का गाना हुआ वायरल

यह गाना असलम शेख की ओर से निर्देशित 8 साल पुरानी फिल्म ‘खिलाड़ी’ का है. उस समय भी इस गाने को सभी ने बहुत प्यार दिया था. अब यह फिर से वायरल हो रहा है. गाने का नाम ‘लहे लहे माला ये राजा’ है, जिसे खेसारी लाल यादव के साथ इंदू सोनाली ने अपनी आवाज में गाया है. दोनों के आवाज ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि आज भी लोग इसे पसंद कर रहे है. इस गाने को अविनाश ढा ने डायरेक्ट किया था. गाने के साथ यह फिल्म भी उस समय सुपरहिट साबित हुई थी.

खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने

आपको बता दें, खेसारी लाल यादव ने अब तक कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने दिए है. उनके रोमांटिक और डांस मूव्स से भरे गाने लोगों के दिलों में एक जगह बना लेती है. उनके लगभग हर गाने हिट साबित होते है, लेकिन ऐसे कई गाने है जो सालों बीतने के बाद भी ट्रेंड पर है. आम के स्वाद, हाय रे गर्मिया, ले आई राजा पेप्सी, भांग के स्वाद, एगो बात बताई, सज के सवार के, पागल बनैबे कारे जैसे कई गानों की लिस्ट है, जिससे आप कभी भी बोर नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे का एक वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में इंटरनेट पर लगा रही है आग