EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

SRH के 23 करोड़ी खिलाड़ी को बुमराह ने कर दिया बोल्ड, 286 बनाने वाली टीम 162 पर सिमटी



MI vs SRH: गुरुवार को आईपीएल के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे. मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पिछले मुकाबले में 55 गेंद पर 141 रनों की बेजोड़ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी पावर प्ले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. दोनों ने मिलकर 6 ओवर में केवल 46 रन बनाए. मैच के दौरान सबसे मजेदार क्षण तब आया जब टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लासेन उस समय 28 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. क्लासेन को मेगा नीलामी में सनराइजर्स ने 23 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है. Sunrisers Hyderabad team which scored 286 could only score 162 against MI

पहली ही गेंद पर छूटा अभिषेक शर्मा का कैच

सलामी बल्लेबाजों ने पावर प्ले में मौके गंवाए और टीम एक समय 16.4 ओवर में अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को खोकर 113 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. लेकिन बाद में अनिकेत वर्मा के 8 गेंद पर 18 रनों की पारी ने टीम को 150 के स्कोर के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने 22 रन लुटाए. मुंबई को पहली सफलता पहली ही गेंद पर मिल जाती, जब अभिषेक ने स्लिप में कैच दे दिया था. हालांकि, गेंद विल जैक्स के हाथों को छूते हुए निकल गई. इसके बाद अभिषेक ने 40 रन बनाए और उनको हार्दिक पांड्या ने आउट किया.

रन बनाने के लिए जूझते दिखे ट्रैविस हेड

हेड का बल्ला भी आज ज्यादा नहीं चला. वह 29 गेंद पर 28 रन बनाकर विल जैक्स के शिकार बने. विल जैक्स ने इसके बाद ईशान किशन को स्टंपिंग कराया. किशन पहले मुकाबले में शतक बनाने के बाद से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उस शतक को छोड़ दें तो उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर 17 रन है. इसके बाद सभी पारियों में वह दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए. क्लासेन की 37 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स ने कुछ काम का स्कोर बनाया. नीतीश कुमार रेड्डी भी 21 गेंद पर 19 रन ही बना पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच थमा दिया.

मुंबई इंडियंस को मिला 263 रनों का लक्ष्य

मुंबई की ओर से जैक्स ने दो विकेट चटकाए. हार्दिक, बुमराह और बोल्ट को एक-एक सफलता मिली. बुमराह भले ही एक विकेट ले पाए हों, लेकिन उन्होंने रनों पर अंकुश लगाने का काम किया. वह दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन दिए. जैक्स सबसे किफायती रहे. उन्होंने अपने 3 ओवर में 4.70 की इकॉनमी से 14 रन दिए. सबसे महंगे गेंदबाज दीपक चाहर साबित हुए. चाहर ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला जीतने के लिए 163 रन बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल

Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप विजेता पर लगा भारी जुर्माना, आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा