Laughter Chef 2: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट अपने मजेदार कंटेंट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो में मन्नारा चोपड़ा के जाने के बाद निया शर्मा, एली गोनी और रीम शेख की वापसी हुई. इस तिकड़ी को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा और विक्की जैन ने उन्हें कसकर गले लगाया. अब रीम ने अपनी री-एंट्री पर बात की.
लाफ्टर शेफ्स में अपनी री-एंट्री पर क्या बोली रीम शेख
रीम ने अपनी री एंट्री को लेकर बात करते हुए कहा, “इस कुकिंग शो में वापस आना घर आने जैसा लगता है, लेकिन युद्ध के मैदान में कदम रखने जैसा भी है. मुझे एहसास नहीं हुआ कि मैं पागलपन को कितना याद करूंगी, जब तक कि मैं वहां से नहीं चली गई. हर कोई मुझसे मेरे एक्सपीरियंस के बारे में पूछता रहा और यह देखकर कि दर्शकों को शो कितना पसंद आया. मुझे वापस आना ही था. इस बार, मैं यहां केवल खाना पकाने के लिए नहीं हूं. मैं यहां अपनी जगह वापस पाने के लिए हूं.”
अब्दू और मन्नारा ने छोड़ा था शो
कुछ दिन पहले ही, अब्दु रोजिक ने दूसरे काम की वजह से शो को छोड़ दिया था. जिसके बाद करण कुंद्रा की एंट्री हुई. उनके आने से भी कंटेस्टेंट्स काफी खुश हुए थे. बाद में मन्नारा चोपड़ा को जाना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने एग्जिट पर कहा कि वह जितने वक्त भी थी, सभी से अच्छे से पेश आई और सबको रिस्पेक्ट देने की कोशिश की. हालांकि उनको कुछ काम था, जिसकी वजह से जाना पड़ा. यह काम उनके इंटरेस्ट का है.
यह भी पढ़ें- Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट क