जब भी 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात होती है, तो ‘बाजीगर’ का नाम जरूर आता है. इस फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख खान को एक नया मुकाम दिया, बल्कि बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड भी सेट किया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की कामयाबी के पीछे सिर्फ शाहरुख की एक्टिंग नहीं, बल्कि एक ऐसे कलाकार की अहम भूमिका थी, जिसने कहानी में ऐसा मोड़ लाया कि फिल्म सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गई.
बाजीगर में किसने बदली बाजी?
‘बाजीगर’ भले ही आज ब्लॉकबस्टर कहलाती हो, लेकिन इसकी शुरुआत इतनी दमदार नहीं थी. पहले ट्रायल शो में दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही. तब डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने फिल्म में एक अहम बदलाव किया. एक ऐसे पिता का किरदार जोड़ा गया जिसे उसके पार्टनर ने धोखा दिया था. इस नए एंगल ने कहानी को एक अलग गहराई दी और शाहरुख के किरदार को थोड़ा इंसानी रूप मिला. यही ट्विस्ट दर्शकों को पसंद आया और फिल्म को नई दिशा मिल गई.
डायरेक्टर की किस्मत के राजा थे अनंत महादेवन
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वो हैं अनंत महादेवन, जो अब्बास-मस्तान की फिल्मों के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं थे. इससे पहले वे ‘खिलाड़ी’ में नजर आ चुके थे, और तब से उनकी मौजूदगी को फिल्म की सफलता से जोड़ा जाने लगा. ‘बाजीगर’ में उन्होंने शाहरुख खान के पिता का रोल निभाया. एक ऐसा किरदार जिसने फिल्म की भावनात्मक गहराई बढ़ा दी. उनके कैरेक्टर की वजह से शाहरुख के प्रतिशोध वाले रूप को एक मजबूत बैकस्टोरी मिली, जिससे दर्शक उसे सिर्फ विलेन नहीं बल्कि एक दुखी बेटे के रूप में भी देख सके. यही जुड़ाव फिल्म की ताकत बन गया.
कितने में बनी, कितना कमाया?
‘बाजीगर’ की स्टारकास्ट में शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी और कई दमदार कलाकार शामिल थे. महज 4 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए करीब 36 करोड़ रुपये कमा गई. यानी लगभग 700% का मुनाफा. यह फिल्म 12 नवंबर 1993 को रिलीज होकर एक यादगार हिट बन गई.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: खेसारी लाल का गाना ‘पायल’ यूट्यूब पर छाया, रोमांस और मस्ती का है परफेक्ट मिश्रण