EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Viral Video: पापा ने दिखाया देसी दिमाग, मुर्गियों के घर को बना दिया बच्चों की सवारी



Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति स्कूटर चला कर जा रहा है. उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं, जो स्कूटर के पीछे बैठे हुए हैं. जब लोग सड़कों से उन्हें गुजरते हुए देखते हैं, तो देखते ही रह जाते हैं. कोई भी अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पाता है; लोग बार-बार मुड़कर उन्हें ही बस देखने में लग जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Roll Rida (@rollrida)

दरअसल, हुआ यूं कि व्यक्ति ने स्कूटर की सीट को मुर्गियों के पिंजरे में बदल दिया था, जिसके अंदर उसने अपने बच्चों को बैठाकर रखा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने मजबूती से पिंजरे को अपने स्कूटर में फिट कर रखा है ताकि उसके बच्चे गिरें न. व्यक्ति ने अपने दोनों बच्चों को पिंजरे के कोने पर बैठाकर रखा है, जिससे संतुलन बना रहे. दोनों बच्चों को देखकर लग रहा है कि उन्हें अपने पिता द्वारा बनाया गया यह अनोखा आसन बेहद पसंद आया है. दोनों पूरी मस्ती से साथ हंसते हुए जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rollride नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी को बेरहमी से मार रहा था पति, पब्लिक ने जमकर कर दी कुटाई

The post Viral Video: पापा ने दिखाया देसी दिमाग, मुर्गियों के घर को बना दिया बच्चों की सवारी appeared first on Prabhat Khabar.