आप पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने रेड डाली है। सीबीआई की एक टीम गुरुवार सुबह ही आप नेता के घर पहुंच गई है। आप के कई नेताओं ने सीबीआई रेड के खिलाफ केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। उनका कहना है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी देने के साथ ही सरकार ने परेशान करने के लिए उनके घर पर सीबीआई की रेड करवाई है। इस रेड को लेकर आप पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी बात बताई।
दुर्गेश पाठक ने रखे 5 पॉइंट्स
- आज सुबह सीबीआई मेरे घर पर आई, 3 से 4 घंटे घर की जांच की, सब कुछ चैक किया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
- मैं विधायक था तो मेरे घर बहुत सारे लोग आते हैं और उनके आधार की कॉपी थी, वो लेकर गए।
- क्यों आए, किस मामले में आए, मुझे इसकी जानकारी नहीं, उन्होंने कहा सर्च वारंट है और इसलिए आए हैं।
- अभी पार्टी ने गुजरात का मुझे सह प्रभारी बनाया। इसलिए डराने के लिए आए, कोई इनके साथ आए नहीं, पिछले चुनाव में बड़े विकल्प के रूप में उभरकर आम आदमी पार्टी आई।
- यह डराने की प्रक्रिया है, आम आदमी पार्टी के नेता डर के घर बैठ जाएं। कोई काम न करे। मैं सीबीआई का पूरा सहयोग करूंगा, जो भी जवाब मांगेंगे, उनका जवाब दूंगा, लेकिन डरूंगा नहीं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड, इस मामले में हुआ एक्शन
Current Version
Apr 17, 2025 14:34
Edited By
Deepti Sharma