Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी गुंजन दास की दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी गई. घटना राजधानी के पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित सादिकपुर डिपो इलाके की बताई जा रही है. जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने गुंजन को चाकू से गोद डाला. उसकी कमर, छाती और सिर पर कई वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
प्राइवेट कंपनी में युवक करता था काम
गुंजन के पिता दिनेश दास ने बताया कि वह 14 अप्रैल को गांव से दिल्ली गया था और 15 अप्रैल को वहां पहुंचा. उसी शाम करीब पांच बजे हत्या की खबर आई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एमजी ग्रुप से जुड़े अपराधियों ने ही उनके बेटे की जान ली है. मृतक की मां आरती देवी ने बताया कि उनका बेटा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और लूटपाट में शामिल होने से इनकार करता था. जिससे गैंग के लोग उससे रंजिश रखने लगे थे.
दो साल पहले भी गुंजन पर हुई थी फायरिंग
परिजनों ने यह भी बताया कि दो साल पहले गुंजन पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. उसके बाद से ही उसे धमकियां मिलती रहीं. इस बार गुंजन दिल्ली कोर्ट में एक पुराने केस की पेशी में भाग लेने गया था. लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.
दिल्ली से दरभंगा लाया जा रहा शव
इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शव दिल्ली से दरभंगा लाया जा रहा है. मां-बाप समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. स्थानीय प्रशासन से भी परिजनों ने सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
Also Read: सपना था सिपाही बनने का, दौड़ते-दौड़ते टूट गई सांसें, बिहार में युवक की दर्दनाक मौत