JAAT 2: सनी देओल की एक्शन ड्र्मा फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अभी इसे आए सिर्फ एक हफ्ते ही हुए और फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका टाइटल ‘जाट 2’ है. अब खबर के सामने आने के बाद फैंस में खुशी की लहर है. साथ ही उनके मन में यह सवाल भी है कि आखिर इस बार कौन होगा जाट और इसके अलावा कौन-कौन से और नए चेहरे नजर आ सकते हैं. तो ज्यादा लोड मत लीजिये क्योंकि हम आपको फिल्म की पूरी जानकारी डटिल में देने वाले हैं.
‘JAAT 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
जाट के प्रोड्यूसर माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर ‘जाट’ के सीक्वल का ऐलान करते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर बोल्ड ग्रे अक्षरों में जाट 2 लिखा हुआ है. इसे शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है, ”JAAT बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद आराम नहीं कर रहा है. वह एक नए मिशन पर है. इस बार, MASS FEAST बड़ा, बोल्ड और वाइल्ड होगा #JAAT2 एक्शन सुपरस्टार अभिनीत सनी देओल. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद करेंगे. फिल्म का निर्माण मिथ्री ऑफिशियल और पीपल मीडिया एफसीवाई करेगा.”
जाट 2 की स्टारकास्ट
माइथ्री मूवी मेकर्स के किये गए पोस्ट में जाट एक्टर सनी देओल का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ है, जिससे यह बात तो कंफर्म है कि ‘जाट 2’ में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि, पोस्ट के बाकी के स्टार कास्ट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.साथ ही इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि ‘जाट’ के सीक्वल में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका को दोहराएंगे या नहीं.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट को रिलीज हुए अब 8 दिन हो गए हैं और फिल्म ने भारत में लगभग 57.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें शाम तक बदलाव दर्ज किया जा सकता है. वहीं, स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कलाकार नजर आए हैं.
यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Box Office Collection: ‘जाट’ दुनियाभर में हिट हुई या फ्लॉप ? जानें 7वें दिन का कलेक्शन