EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल |Bhuvneshwar Kumar Love Story



Bhuvneshwar Kumar Love Story: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जितने मैदान पर अपने यॉर्कर और स्विंग से चर्चाओं में रहते हैं. उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी ज़िंदगी भी है. भुवी और उनकी पत्नी नुपुर की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है जहां बचपन की मासूम दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गई.

13 साल के भुवी और 11 साल की नुपुर की पहली मुलाकात

भुवनेश्वर कुमार मेरठ के रहने वाले हैं. वहीं एक बार नुपुर के पिता, जिनकी ट्रांसफर जॉब थी मेरठ पोस्टेड हुए. किराए का घर ढूंढते हुए वे भुवी के घर पहुंचे और वहीं का एक हिस्सा किराए पर ले लिया. उसी घर में पहली बार नुपुर और भुवनेश्वर की मुलाकात हुई. तब भुवी 13 साल के थे और नुपुर 11 साल की. यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई, जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई.

बचपन से ही दोनों के दिलों में जगह बना ली थी एक-दूसरे ने

नुपुर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हमेशा भुवी को हाथ घुमाते हुए यानी गेंदबाजी करते देखा, चाहे वो घर के अंदर हों या बाहर. उस उम्र में जहां बच्चे सिर्फ खेलते हैं वहीं भुवी क्रिकेट से प्यार कर रहे थे और नुपुर के साथ रिश्ते की नींव भी मजबूत हो रही थी. समय के साथ ये दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. भुवनेश्वर और नुपुर की यह कहानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि सच्चा प्यार वक्त, दूरी और हालातों की परवाह नहीं करता. भुवी की क्रिकेट के मैदान की सफलता जितनी प्रेरणादायक है, उतनी ही खूबसूरत उनकी निजी ज़िंदगी की ये लव स्टोरी भी है.

यह भी पढ़ें.. छक्का लगाते ही चल दिए पवेलियन… सैमसन के साथ मैदान पर आखिर हुआ क्या