Google का आइडेंटिटी चेक सिक्योरिटी फीचर एंड्रॉयड 16 वाले फोन पर कुछ सैमसंग और गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन पर मौजूद आइडेंटिटी चेक सिक्योरिटी फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह यूजर्स के डेटा और गूगल अकाउंट के फोन चोरी होने से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर किसी व्यक्ति का फोन कम से कम तीन दिनों तक लॉक रहता है तो फोन खुद रीस्टार्ट हो जाएगा।
iOS में मिलता है एक खास फीचर
बता दें कि इस खास तरह के फीचर में एंड्रॉयड मोबाइल को कुछ महत्वपूर्ण सेंटिंग्स में कोई भी बदलाव करने से पहले उसे बायोमेट्रिक तरीके से सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है। Apple पहले से ही स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन नामक एक खास सुविधा भी प्रदान करता है, जिसे पिछले साल iOS 17.3 अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था।
OnePlus 13 Android 16 बीटा
बता दें कि एंड्रॉयड 16 बीटा के माध्यम से वनप्लस 13 में आइडेंटिटी चेक की सुविधा उपलब्ध Android Authority ने OnePlus 13 Android 16 बीटा रिलीज को इंस्टॉल करने के बाद आइडेंटिटी चेक फीचर को देखा। यह फीचर गूगल द्वारा पिछले साल Pixel Drop (Android 15 QPR1) के साथ लाए गए थे। जिसे दिसंबर 2024 में कंपनी के स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया था। Samsung ने अपने Android 15 पर आधारित One UI 7 अपडेट के साथ आइडेंटिटी चेक के साथ लॉन्च किया था।
एंड्रॉयड 15 QPR1 और QPR1
एंड्रॉयड 15 QPR1 और QPR1 का कोड आने वाले महीनों में एंड्रॉयड 16 में उपलब्ध होगा। इसी तरह आने वाले स्मार्टफोन जो एंड्रॉइड 16 के साथ आते हैं, उनमें भी आइडेंटिटी चेक फीचर आने की उम्मीद है। बता दें कि फोन जैसे ही रीस्टार्ट हो जाएगा उसके बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस अनलॉक फीचर भी काम नहीं करता। पासवर्ड, पिन या पैटर्न के माध्यम से ही फोन को अनलॉक करना पड़ता है।
Current Version
Apr 17, 2025 10:06
Edited By
News24 हिंदी