EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉक्स ऑफिस पर साउथ का कब्जा, इस फिल्म ने जाट को कर दिया क्लीन बोल्ड, जानें कलेक्शन



Box Office Report: सनी देओल की ‘जाट’ और अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ एक ही दिन 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी इनका क्रेज बराबर बना हुआ है. करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी जाट ने सिर्फ 7 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. वहीं दूसरी ओर अजीत कुमार की फिल्म ने 7 दिन में 113.30 करोड़ रुपये की कमाई करके रफ्तार में बढ़त बना ली है. 7वें दिन की कमाई को देखें तो बॉक्स ऑफिस की बाजी किसने मारी, चलिए जानते हैं.

गुड बैड अग्ली ने सातवें दिन कितनी कमाई की

अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन की फिल्म गुड बैड अग्ली ने अपने रिलीज के बाद से ही जमकर कमाई कर रही है. जाट ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि गुड बैड अग्ली ने 29.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. फिल्म ने पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव देखे और अब तक इसने 113 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म जल्दी ही 150 करोड़ के आकंड़े को छू लेगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 7वें दिन मूवी ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की. चलिए आपको फिल्म के डे वाइज कलेक्शन के बारे में बताते हैं-

  • Good Bad Ugly Box Office Day 1- 29.25
  • Good Bad Ugly Box Office Day 2- 15 Crore
  • Good Bad Ugly Box Office Day 3- 19.75 Crore
  • Good Bad Ugly Box Office Day 4- 22.3 Crore
  • Good Bad Ugly Box Office Day 5- 15 Crore
  • Good Bad Ugly Box Office Day 6- 7 Crore
  • Good Bad Ugly Box Office Day 7- 5 Crore

टोटल कलेक्शन- 113.30 करोड़ रुपये

फिल्म गुड बैड अग्ली से पीछे है जाट

सनी देओल की फिल्म जाट की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई है. गोपीचंद मलीनेनी निर्देशित मूवी ने सात दिन में करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सनी की फिल्म गुड बैड अग्ली की कमाई से काफी पीछे है. अजीत कुमार की फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन जाट ने अभी सिर्फ 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. मूवी ने टोटल कमाई 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ की ताकत से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 7 दिन में 46 रिकॉर्ड, गदर की गद्दी भी डगमगाई?