(विनोद जगदाले)
सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 10 ग्राम सोने के दाम अब 98 हजार रुपये पर पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि सोना 1 लाख का आंकड़ा पार करने से अब महज 2 हजार रुपये दूर है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें एक दिन में 1,650 रुपये चढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते सोने में निवेश बढ़ रहा है और कीमतें चढ़ रही हैं।
चांदी भी हुई मजबूत
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 96,450 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 3,299.99 डॉलर पर आ गया। सोने के साथ-साथ चांदी में भी निखार आ रहा है। इसकी कीमतों में भी उछाल जारी है। भारत में चांदी 1,00,100 प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है।
अभी और चढ़ेंगे दाम!
सोने की कीमतों में उछाल अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वॉर के चलते आ रहा है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर सीधे 245% कर दिया है। वहीं चीन ने भी दो टूक शब्दों में कहा है कि वो यूएस के साथ ट्रेड वॉर के लिए तैयार है और डरने वाला नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों देशों के बीच फिलहाल हालात सामान्य होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में गोल्ड के दाम और चढ़ सकते हैं। सोने की चढ़ती कीमतों ने उन तमाम दावों को पूरी तरह गलत साबित किया है, जिसमें इसके नीचे आने की बात कही गई थी।
कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?
देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।
कौन तय करता है कीमत?
दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।
Current Version
Apr 17, 2025 08:42
Edited By
Neeraj