EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना के इन इलाकों में अब तक नहीं हुई पीचिंग, आने जाने वालों को हो रही परेशानी



प्रभात खबर पड़ताल, पटना: नमामि गंगे के अंतर्गत दीघा कंकड़बाग नेटवर्क के सीवरेज पाइप बिछाने के लिए शहर में कई जगह पक्की सड़कों को काटा गया है. इनमें कुछ जगह काम पूरा हो गया है जबकि कुछ जगहों पर चल रहा है. जहां काम पूरा हो गया है वहां खोदे गये गड्ढे को ठीक तरह से भरकर उसपर पिचिंग नहीं की गयी है बल्कि मिट्टी, बालू और गिट्टी से हल्के से भरकर छोड़ दिया गया है. ऐसे जगहों पर लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. जहां गिट्टी अधिक है वहां से गुजरते समय उनके वाहनों को तेज जर्क झेलना पड़ता है जबकि जहां बालू और मिट्टी अधिक है वहां से गुजरने वाले वाहनों के चक्के उसमें धंस जा रहे हैं.

एजी कॉलोनी के लोगों को हर दिन गुजरना पड़ रहा 50 मीटर लंबे गिट्टीदार रास्ते से

एजी कॉलोनी मेन रोड में लगभग 50 मीटर लंबी ऐसी ही एक गिट्टीदार स्ट्रेच है. यहां लगभग दो महीने पहले सीवरेज पाइप को बिछाने और चेंबर के निर्माण के लिए मुख्य सड़क के बीच में एक गहरा गड्ढ़ा खोदा जा रहा था. इसके कारण सड़क के दोनों ओर की मिट्टी नीचे से खसक गयी जिससे दोंनों तरफ की पिच का आधार खोखला हो गये और उसमें दरारें आने लगी. इसी दौरान स्कूल बस के ऊपर से गुजरने से सड़क का खोखला हिस्सा धंस गया और 50 मीटर से अधिक लंबा हिस्सा गढ्ढ़ा बन गया. विवाद से बचने के लिए संवेदक द्वारा आननफानन में गडढ़े को बालू और गिट्टी से भर दिया गया. लेकिन गिटटी की बहुलता के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों को हर दिन परेशानी हो रही है और उन्हें तेज जर्क झेलना पड़ रहा है.

बाबा चौक में गढ्ढे को समतल भी नहीं किया

बाब चौक में भी सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए दो महीने पहले एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था. लगभग एक महीने तक काम चलने के बाद इस गढ्ढों को भर भी दिया गया है, लेकिन पीचिंग तो दूर यहां गड्ढ़े को भरते समय उसे समतल भी नहीं किया गया है और बालू गिट्टी से बेतरतीब ढंग से भरकर छोड़ दिया गया है. अलग बगल में सीवरेज पाइप बिछाने के लिए अन्य गढ्ड़ों को खोदने के कारण भी यहां से वाहनों को गुजरने के लिए बहुत कम जगह मिल रहा है और उन्हें आने जाने में परेशानी हो रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजीव नगर रोड नंबर 23-24 में परेशानी

गड्ढ़े को खोदकर ठीक ढंग से नहीं भरने, समतल नहीं बनाने और पिचिंग नहीं करने के कारण राजीव नगर रोड नंबर 23-24 के लोगों को भी हर दिन परेशानी हो रही है. यदि इसे बरसात आने से पहले नहीं दुरूस्त किया गया तो ऐसे जगहों पर बालू और मिट्टी के गीली होकर नीचे धंसने और ऐसा हाेने से बने गड्ढ़ों में पानी भरने से लोगों के लिए इनसे गुजरना भी बेहद असुविधाजनक हो जायेगा.

राजीव नगर नाले के किनारे वाली सड़क की पीचिंग भी जरुरी

राजीव नगर नाले के किनारे वाली सड़क पर भी कई ऐसे जगह हैं जहां सड़क को खेदने के बाद मिट्टी और बालू से भरकर छोड़ दिया गया है. यदि जल्द इन जगहों पर ठीक से सड़क को भरकर दोबारा पीचिंग नहीं की गयी तो लोगों को आने जाने ओं परेशानी बनी रहेगी. खासकर बरसात आने के बाद उनकी परेशानी और बढ़ जायेगी.

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला