EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छापेमारी में फरार शराब तस्कर समेत दो गिरफ्तार



शेखपुरा. अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर एक फरार शराब कारोबारी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर ली. नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सदर प्रखंड के पचना गांव में छापामारी कर सालभर से शराब के एक मामले में फरार चल रहे कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार किया गया कारोबारी पचना गांव निवासी राजाराम साव का पुत्र मुकेश साव बताया गया है. साल भर पहले पुलिस ने इसके घर से शराब बरामद की. तबसे यह फरार चल रहा था. उधर उत्पाद विभाग की एक टीम ने शहर के अहियापुर मुहल्ले में छापामारी कर एक किशोर कारोबारी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली. इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष मो इमरान अंसारी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के एएसआई सुभाष कुमार ने की. उन्होंने बताया कि किशोर के पास से बरामद शराब को पुलिस जब्त कर ली हैं.जबकि दोनों को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया. गायब महिला बरामद शेखपुरा. जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव से लखीसराय बाजार जाने के क्रम में गायब हुई एक महिला कुंती देवी को पुलिस सकुशल बरामद कर लिया है. महिला बाज़ार से घर लौटने के बदले हरिद्वार चली गयी थी. इस बाबत बाउघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि महिला 6 अप्रैल को घर से लखीसराय जाने हेतु निकली थी. तीन दिनों बाद महिला के पति अशोक दास ने स्थानीय थाना में पत्नी के गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से महिला हरिद्वार में थी. बरामदगी के बाद उसे स्थानीय कोर्ट में उपस्थित किया गया. जहां उसका बयान कलमबद्ध कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट टीम की घोषणा शेखपुरा. रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले जिला के टीम की घोषणा कर दी गई. ट्रायल के बाद जिला के 15 सदस्य टीम की घोषणा बुधवार को की गई. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के सभी मैच बिहार शरीफ खेला जाएगा. 18 अप्रैल को शेखपुरा का पहला मुकाबला गया के साथ होगा. सभी मैच 50-50 ओवरों का खेला जाएगा. इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल, पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव आदि ने बताया कि टीम में आदित्य चंद्रा, सूरज विजय, सचिन कुमार, सुधांशु शेखर, अर्नव आदित्य, अजय कुमार शर्मा, गौरव कुमार, पर्णव कुमार जीत, अनिमेष राज, सक्षम कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार सिंह, मनजय कुमार सिंह, आलोक कुमार एवं शिवम कुमार को शामिल किया गया है. जबकि, रश्मिकांत को कोच और मिथिलेश कुमार को टीम का मैनेजर तथा रुद्र कुमार को सहायक मैनेजर बनाया गया है. खिलाड़ियों का चयन के लिए ट्रायल कैंप आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है