EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Cyber ​​crimes के खिलाफ कार्मेल हाई स्कूल में चला प्रभात खबर का जन आंदोलन


लाइफ रिपोर्टर@पटना
Cyber ​​crimes साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए बुधवार को हाईकोर्ट स्थित कार्मेल हाई स्कूल में ‘साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन’ अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और शिक्षिकाओं को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित और जागरूक रहने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में सीनियर डीएसपी (साइबर) कुमार वीर धीरेंद्र ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखना, मजबूत पासवर्ड का उपयोग, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखना हमें साइबर अपराध से बचा सकता है. कार्यक्रम में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह, स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला एसी, और कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार भी मौजूद रहे.

Cyber ​​crimes के खिलाफ कार्मेल हाई स्कूल में चला प्रभात खबर का जन आंदोलन 3

लापरवाही अपराध का बना सकती है शिकार : कुमार वीर धीरेंद्र

इस मौके पर सीनियर डीएसपी (साइबर) कुमार वीर धीरेंद्र कहा कि इंटरनेट का सही उपयोग कर हम इसके लाभ उठा सकते हैं, लेकिन लापरवाही हमें अपराध का शिकार बना सकती है. अपराध से बचने के लिए सावधानी पहली प्राथमिकता है. अगर अनजान नंबर से फोन या वीडियो कॉल आये तो रूकें, सोचें, फिर आगे काम करें तो फ्रॉड होने की संभावना कम रहेगी.

साइबर अपराध होने पर तत्काल इसकी सूचना 1930 में दर्ज कराये. उन्होंने छात्राओं को बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है.

जब जरूरत हो तभी इंटरनेट को ऑन करें

जब जरूरत है तभी आप इंटरनेट को ऑन करें. जो उपयोगी एप हैं उसी को रखें. संदिग्ध लिंक को कभी भी क्लिक न करें. आप अपनी सेटिंग में एप अनुमतियों की समीक्षा कर सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं. एंड्राइड या आइफोन पर आप सेटिंग्स और गोपनीयता में जाकर पता लगा सकते हैं कि कौन से एप आपकी जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए, सेटिंग्स, फिर ऐप और फिर गोपनीयता पर जायें. साइबर डीएसपी ने छात्राओं को बताया कि डिजिटल दुनिया में हर कदम सोच-समझकर रखने की जरूरत है. उन्होंने पासवर्ड की गोपनीयता, दोहरी प्रमाणीकरण (2FA) और अज्ञात लिंक से सतर्क रहने जैसे सुझाव दिए.

Tanishi Raj
Cyber ​​crimes के खिलाफ कार्मेल हाई स्कूल में चला प्रभात खबर का जन आंदोलन 4

सावधान, सतर्क और सुरक्षित रहें : राजन कुमार

कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपनी बातें रखीं. उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान, और फिशिंग जैसी तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

राजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल युग में तकनीक ने जीवन को आसान तो बनाया है, लेकिन इसके साथ ही खतरे भी बढ़े हैं. हर दिन हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. जरूरी है कि हम सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें.

सावधान, सतर्क और सुरक्षित यह तीन बातें अपनाने की जरूरत है. अनजान इमेल, लिंक या संदेशों पर क्लिक करने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यदि कोई बैंक, ई-वॉलेट या सरकारी संस्था के नाम पर जानकारी मांगता है तो उसकी सत्यता की जांच कर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए. सोशल मीडिया से सतर्क रहें. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

प्राचार्या बोलीं : जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव करेगा

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन काफी सराहनीय है, जो मौजूदा समय की जरूरत बन गयी है. क्योंकि जब लोग जागरूक होंगे, तभी वे साइबर ठगी से अपनी सुरक्षा कर पायेंगे. प्रभात खबर के इस अभियान ने युवा पीढ़ी को यह समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है कि साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय क्या हैं. इसके अलावा, बच्चों को स्मार्टफोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में भी गहरी जागरूकता दी गयी है. – सिस्टर मृदुला एसी, प्राचार्या, कार्मेल हाइ स्कूल