EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025, DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को हराया, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर



IPL 2025, DC vs RR: सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल के नंबर वन पर कब्जा कर लिया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 10 रन बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली ने केवल 4 गेंद में 13 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

सुपर ओवर का रोमांच

राजस्थान की पारी – राजस्थान की ओर से शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. स्टार्क की पहली गेंद पर हेटमायर कोई रन नहीं बना पाए. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर हेटमायर केवल एक रन ही बना पाए. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ दिया. अंपायर ने चौथी गेंद को नो बॉल करार दिया. नो बॉल में राजस्थान को कोई रन नहीं मिली और विकेट गंवा दिए. पराग गेंद को खेल नहीं पाए, लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े हेटमायर रन के लिए दौड़ पड़े. हेटमायर तो पहुंच गए, लेकिन पराग क्रीज पर नहीं पहुंच गए. इस तरह पराग रन आउट होकर वापस लौटे. पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी रन आउट हो गए. इस तरह सुपर ओवर राजस्थान की टीम दो विकेट खोकर केवल 11 रन बना पाई.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी – दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल और स्टब्स ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. संदीप शर्मा की पहली गेंद पर केएल राहुल रन बनाने में कामयाब रहे. दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर केवल एक रन बना पाए और केएल राहुल ने अपना छोर बदला. चौथी गेंद को स्टब्स ने छक्का जड़ दिया और मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह से दिल्ली ने राजस्थान को सुपर ओवर में हरा दिया.