Muzaffarpur News: पीड़ित परिवार के लोग घटना के समय गेहूं की कटनी करने गये थे. इसी दौरान बिजली के पोल से निकली चिंगारी से आग लग गयी और कुछ ही देर में आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में मनोज पासवान के पुत्र विपुल कुमार (6), उसकी पुत्री ब्यूटी कुमारी (10), राजन पासवान की पुत्री सृष्टि कुमारी (6) और छोटू पासवान की पुत्री अंशिका कुमारी (4) जिंदा जल गयी. दर्जनों बकरियां भी मर गयीं. वहीं काफी संख्या में मवेशी घायल हैं.
चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना की सूचना पर युवा राजद नेता अमरेन्द्र यादव, मुखिया राहुल कुमार, पूर्व मुखिया दिनेश कुमार, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड, बरियारपुर थानाध्यक्ष एवं प्रशासन को दी. आनन-फानन में जिला मुख्यालय से तीन फायर ब्रिगेड को भेजा गया, जिससे सहयोग से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची पुलिस को लोगों ने घेरा
घटना की सूचना के बाद भी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची बरियारपुर पुलिस को देखकर लोग आक्रोशित हो गये और लोगों ने पुलिस काे घेर लिया. लोगों ने पुलिस पर जान बूझकर विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया. घटना के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी, चिकित्सक जमानुल्लाह, स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कैंप कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही विधायक अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख नूर आलम, पंसस अरुण कुमार सिंह, कुंदन कुमार, भाजपा नेता सह पूर्व सरपंच मनीष कुमार, लोजपा (आर) नेता संजय पासवान आदि लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने चारों बच्चों के शवों को अपने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन आरंभ कराया गया. एसडीओ पूर्वी ने सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने बात कही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
बिजली पोल से उठी चिंगारी से घरों में लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार के लोग घटना के समय गेहूं की कटनी करने गये थे. इसी बीच विरेन्द्र पासवान के घर के पास स्थित बिजली के पोल से शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया़ लोग जब तक कुछ समझ पाते आग पूरे गांव में फैल गयी.
आग की लपटें देखकर लोग कटनी छोड़कर रोते-बिलखते भागे, जब तब घर पहुंचे सभी के घर धू-धूकर जल रहे थे. इसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी़ बच्चों के शव देखते ही लोगाें का कलेजा फट गया और एक-दूसरे से मदद की गुहार लगाने लगे. घटना के बाद से गांव के लोग गम में डूबे है.
मृत बच्चों के परिजन को विधायक ने दिया दो लाख का चेक
अगलगी की घटना में चारों बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक अशोक कुमार चौधरी ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इसके बाद अपने निजी कोष से मृत बच्चों के परिजन को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. विधायक ने मृतक के परिजन एवं सभी पीड़ित परिवारों को सभी सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.