Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Off Air: सनम जौहर, परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में काफी समय से दर्शकों को प्रभावित करने में नाकमयाब रहा है. शो ने लीप लेकर जबसे तीसरी पीढ़ी को पेश किया, तब से इसकी टीआरपी रेटिंग गिर गई और यह टॉप 10 शोज से बाहर हो गया. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के जाने से फैंस काफी उदास हो गए थे. यही कारण था कि वह नील, तेजू और ऋतुराज की कहानी से जुड़ नहीं पाए. अब खबर है कि सीरियल ऑफएयर होने वाला है.
क्या ऑफएयर हो रहा है गुम है किसी के प्यार में
रेडिट पर एक पोस्ट में कहा गया है कि शो को अंततः बंद कर दिया जाएगा, भले ही टीआरपी में सुधार हो या वही रहे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चैनल एक नए शो की तलाश में है और जब तक वे एक नया शो नहीं लाते, तब तक परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर शो चलता रहेगा. वायरल पोस्ट को टेली वूप्सी ने शेयर किया था.
शो के ऑफएयर होने पर परम सिंह ने तोड़ी चुप्पी
गुम है किसी के प्यार में लीड रोल की भूमिका निभाने वाले परम सिंह ने ऑफएयर रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है. इंडिया फोरम संग बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. परम ने कहा, ”मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें चैनल या निर्माताओं की ओर से ऐसी कोई खबर नहीं मिली है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कहां से आ रहा है.”
शो के परफॉर्मेंस को लेकर क्या बोले परम सिंह
शो के परफॉर्मेंस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”मुझे इस बारे में नहीं पता कि गुम है किसी के प्यार में जांच के दायरे में है या नहीं. मैं केवल ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर सकता हूं और आश्वस्त होकर काम कर सकता हूं. बाकी, मुझे नहीं पता कि मेकर्स क्या सोच रहे हैं. मेरा ध्यान सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन करना है.” सीरियल में भाविका शर्मा की री-एंट्री की भी अफवाहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप