एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश का होगा सर्वांगीण विकास, CUJ में बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ One Nation One Election Sanjay Seth said for India all round development in CUJ seminar
One Nation One Election: रांची-झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश का सर्वांगीण विकास होगा. देश में आर्थिक सुधार होगा. देश और लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी. 2024 के चुनाव में एक लाख करोड़ रुपए खर्च हुए. इसके साथ ही काम के घंटों का भी काफी नुकसान हुआ. देश में हर पांच साल में 1012 दिन कोड ऑफ कंडक्ट लगा रहता है, जिससे काम का नुकसान होता है. यह एक गंभीर विषय है, जिस पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा होनी चाहिए, ताकि सही निर्णय लिया जा सके.
सीयूजे के कुलपति ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का किया स्वागत
संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया. मुख्य अतिथि के साथ झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कमल बिट्टू समेत अन्य मौजूद थे. कुलपति ने मुख्य अतिथि संजय सेठ का पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भेंट कीं. कुलपति ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए विषय पर अपनी राय रखी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी हवाई करतब
एक राष्ट्र, एक चुनाव है प्रासंगिक-राजीव कमल बिट्टू
समाजसेवी राजीव कमल बिट्टू ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के बाद शुरुआती वर्षों में एक चुनाव करवाए थे और आज ये काफी प्रासंगिक है कि हम इस विषय पर अपनी सोच को फिर से इस ओर लगाएं ताकि एक राष्ट्र, एक चुनाव हो सके. डॉ आलोक गुप्ता (डीन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय) ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को सराहा और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटेगा और शिक्षा क्षेत्र को भी बेहतर बना पाएंगे क्योंकि सारे चुनाव स्कूलों में होते हैं और शिक्षक अपना मूल योगदान शिक्षा में दे पाएंगे. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को भी लाभ मिलेगा.
इन्होंने भी की सराहना
डॉ संजय अग्रवाल (सहायक प्राध्यापक, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) ने भी इस सार्थक प्रयास को काफी सराहा और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मुक्त देश बना पाएंगे. इस मौके पर कई विद्यार्थी और शिक्षकों ने अपनी राय रखी.धन्यवाद ज्ञापन प्रो के बी पंडा (नैक अध्यक्ष, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) ने दिया. संचालन डॉ प्रज्ञा शुक्ला (सहायक प्राध्यापक, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) ने किया.
ये भी पढ़ें: Video: ‘मजबूती से आगे बढ़ेगा झामुमो’ पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार JMM ऑफिस पहुंचकर बोले हेमंत सोरेन