EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Stock Market में आज कहां दिखेगा एक्शन? नोट कर लें ये 5 नाम – News24 Hindi


शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने कल अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़े अपडेट्स जारी किए हैं, जिसका असर आज यानी 16 अप्रैल को उनके स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। मार्केट कल अच्छी -खासी बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ पर मिली राहत, डॉलर की तुलना में रुपये की मजबूती और वैश्विक बाजारों में उछाल से भारतीय बाजार का मिजाज अच्छा रहा। आज भी बाजार के अच्छा करने की उम्मीद है।

JSW Steel

सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली दिग्गज स्टील निर्माता कंपनी JSW स्टील बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी अगले 3-4 सालों में ग्रीन स्टील उत्पादन को बढ़ाने के लिए 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह निवेश मुख्यरूप से यूरोप में एक्सपोर्ट को लेकर किया जाएगा। मंगलवार को कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ 1,010.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 11.58% की मजबूती आई है।

—विज्ञापन—

ICICI Lombard 

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कारोबारी साल 2024-25 के लिए 7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। अगली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद पात्र निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। मंगलवार को कंपनी का शेयर 6% से अधिक की शानदार बढ़त के साथ 1,832 रुपये पर बंद हुआ था।

IRDEA

इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IRDEA) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 337 करोड़ रुपये से बढ़कर 501.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, उसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम 544.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 801.3 करोड़ रुपये हो गई है। अच्छे तिमाही नतीजे कंपनी के शेयर के लिए बूस्ट का काम कर सकते हैं। कल यह 9% से अधिक की तेजी के साथ 168.16 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक स्टॉक 24.17% सस्ता हुआ है।

—विज्ञापन—

Federal Bank Ltd

प्राइवेट सेक्टर का फेडरल बैंक भी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे सकता है। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 30 अप्रैल को होनी है, जिसमें तिमाही नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है। फेडरल बैंक का शेयर मंगलवार को मजबूती के साथ 192.31 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक 4.09% सस्ता हुआ है।

Poonawalla Fincorp

सायरस पूनावाला ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पूनावाला फिनकॉर्प ने गोल्ड लोन कारोबार में प्रवेश किया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक केवल 30 मिनट में गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं, क्योंकि प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके साथ ही लोन रीपेमेंट के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 4.71% की मजबूती हासिल करने में कामयाब रहा। 383.55 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 22.11% उछला है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Current Version

Apr 16, 2025 08:10

Edited By

Neeraj