EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tata Sierra के आने में होगी देरी! Level 2 ADAS के साथ मिलेगी एडवांस्ड सेफ्टी


भारत में इस समय टाटा मोटर्स की नई Sierra के आने का इंतजार किया जा रहा है। सबसे पहले इस गाड़ी को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी तेजी से इस पर काम कर रही है। भारत में नई Sierra को EV, पेट्रोल और डीजल में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इसे टाटा के Gen2 EV प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके आने में अभी देरी हो सकती है। अब इसके पीछे क्या कारण है उसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। आइये जानते हैं नई Sierra के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में।

कब होगी लॉन्च ?

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि नई Tata Sierra को इस साल मई-जून में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक इसे जून के बाद बाजार में उतारा जा सकता है। नई Sierra में पहली बार कई अच्छे और उपयोगी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें यूजर्स के लिए इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, Android ऑटो, Apple कार प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

—विज्ञापन—

दो इंजन ऑप्शन में

नई Tata Sierra में 1.5 लीटर टर्बो–पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 170hp और 280 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। Sierra में 6 मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा यह SUV AWD (ऑल–व्हील ड्राइव) टेक्नॉलजी के साथ भी मौजूद हो सकती है। भारत में इसे 10.50 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। भारत में इस गाड़ी का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। देखना होगा क्या कुछ नया इस गाड़ी में देखने को मिलेगा।

—विज्ञापन—

Level 2 ADAS और 6 एयरबैग्स की सेफ्टी

सेफ्टी के लिए नई Sierra में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसका अलावा इसमें  3 स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक पैसेंजर साइड टचस्क्रीन भी शामिल किया गया है। सभी स्क्रीन 12.3 इंच की हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट में हुई रिकॉर्ड बिक्री-SIAM

Current Version

Apr 16, 2025 14:36

Edited By

Bani Kalra