पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा CM नीतीश कुमार को है बेहद पसंद, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाने पीने के काफी शौकीन हैं. उनको साउथ इंडियन डिसेज काफी पसंद है. कई बार वे शहर के फ्रेजर रोड स्थित बंसी विहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने जा चुके हैं. इस रेस्टोरेंट का डोसा लालू यादव और राहुल गांधी को भी काफी पसंद है. वे लोग भी इस रेस्टोरेंट के साउथ इंडियन जायके का स्वाद चख चुके हैं.
नीतीश CM नहीं थे तब से जाते हैं बंसी विहार
रेस्टोरेंट के एक स्टाफ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार यहां आ चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि जब वो मुख्यमंत्री नहीं थे, तब भी वो यहां आकर साउथ इंडियन फूड का स्वाद लेते थे. सीएम बनने के बाद भी वे खुद को रोक नहीं पाए और कई बार यहां पहुंचे.
बिहार के कई बड़े नेता यहां का चख चुके हैं स्वाद
नीतीश कुमार ही नहीं, कई और बड़े नेता भी यहां खाना खाने जा चुके हैं. हाल ही में लालू प्रसाद यादव यहां गए थे और 23 नंबर टेबल पर बैठकर डोसा खाया था. उन्होंने खाने की जमकर तारीफ की. इसके अलावा राहुल गांधी भी यहां का साउथ इंडियन खाना ट्राय कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री को मसाला डोसा और बटर मसाला डोसा है बेहद पसंद
यहां के स्टाफ बताते हैं कि नीतीश कुमार 11, 06, 22 और 23 नंबर टेबल पर बैठ चुके हैं. उन्हें मसाला डोसा और बटर मसाला डोसा काफी पसंद है. फिलहाल रेस्टोरेंट में मसाला डोसा की कीमत 168 रुपये और बटर मसाला डोसा की कीमत 178 रुपये है.
यहां होते हैं साउथ इंडिया के स्पेशल शेफ
यहां पर स्पेशल साउथ इंडियन शेफ होते हैं, जो हर डिश को असली साउथ स्टाइल में बनाते हैं. शायद यही वजह है कि ये रेस्टोरेंट सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि मेहमानों की पसंदीदा जगह भी बन चुका है.
(इंटर्न श्रीति सागर की रिपोर्ट)
Also Read: मुकेश सहनी के लिए NDA का खुला दरवाजा! ‘सन ऑफ मल्लाह’ की हुई दिलीप जायसवाल से मुलाकात