EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले ही दिन लाखों में सिमटी केसरी 2 की कमाई, स्काई फाॅर्स से भी बुरा रहा हाल



Kesari Chapter 2 Box Office Report: अक्षय कुमार बहुत जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं. तो वहीं, आर. माधवन खलनायक और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में हैं.

फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले दिन 15 अप्रैल से शुरू हो गई है और अब पहले दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. इन्हें देखकर लग रहा है कि फिल्म का अक्षय की पिछली फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ से भी बुरा हाल होने वाला है.

केसरी चैप्टर 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह 8 बजे तक 1650 शोज के लिए कुल 2582 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्‍म ने रिलीज से पहले 774764 यानी 7.75 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्‍लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 88.48 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि केसरी चैप्टर 2 के सबसे ज्यादा टिकट्स महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में बिक रहे हैं.

स्काई फाॅर्स से भी बुरा हाल

अक्षय कुमार आखिरी बार साल 2025, जनवरी में रिलीज हुई ‘स्काई फाॅर्स’ में नजर आए थे. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. वहीं, इनके साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं. इस फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने sacnilk के मुताबिक, ‘स्‍काई फोर्स’ 3.78 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी. यह आंकड़े केसरी चैप्टर 2 की कलेक्शन से बहुत ज्यादा है. ऐसे में इसका प्रभाव फिल्म की ओपनिंग में दर्ज किया जा सकता है.

केसरी चैप्टर 2 के बारे में…

केसरी चैप्टर 2 को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले तैयार किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट लेने से पहले जानें कैसी है कोर्ट रूम ड्रामा