EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दो मुक्का पांच थप्पड़… केबिन में घुसकर टोल कर्मचारी की महिला ने की ताबड़तोड़ पिटाई



Viral Video: एक.. दो…तीन… ताबड़तोड़ थप्पड़ इसके बाद दो मुक्के.. फिर ताबड़तोड़ थप्पड़. टोल बूथ में घुसकर एक महिला ने टोल कर्मी पर जमकर थप्पड़ बरसाए. महिला ने टोल कर्मी को दो मुक्का भी मारा. सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला दनदनाती हुई टोल बूथ में घुसती है, और वहां बैठे कर्मी की गर्दन पकड़ लेती है. टोल कर्मी कुछ समझ पाता इससे पहले महिला थप्पड़ों और मुक्कों की बारिश कर देती है. महिला ने टोल कर्मी को पांच थप्पड़ और दो मुक्का मारा.

क्यों हुआ विवाद?

घटना यूपी के हापुड़ स्थित एक टोल प्लाजा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की ओर से आई एक कार सवार महिला पहले टोल बूथ में घुस गई. इसके बाद उसने टोल कर्मी की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के समय अचानक से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वीडियो देखकर लग रहा है कि टोल कर्मी के मुंह से शायद खून निकल रहा है.

दूसरे कर्मी हाथ जोड़कर खड़ा दिखा

वीडियो में दिख रहा है कि टोल कर्मी पर गुस्साई महिला लगातार मुक्का और थप्पड़ बरसा रही है. मारपीट के दौरान एक और कर्मचारी वहां आ गया. दूसरा कर्मचारी महिला के सामने हाथ जोड़कर कुछ कहता नजर आया. हालांकि महिला किस बात को लेकर इतने गुस्से में आई यह पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना की जांच में लगी है. महिला और टोल कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है. हापुड़ पुलिस ने पोस्ट कर लिखा है “उक्त प्रकरण में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.”

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट और रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या बिहेव किया होगा जो यह ऐसा कर रही है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऐसा क्या कर दिया टोल स्टॉफ ने’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘तीव्र गति से महिला द्वारा पिटाई कैमरे में कैद’.

Also Read: Solar Flare: 8 से 10 पृथ्वी से भी ज्यादा ऊंची है यह सोलर फ्लेयर, धरती पर आ जाए तो मच जाएगी तबाही