EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जम्मू-कश्मीर में एक साथ चलेगी दो वंदे भारत, 19 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी



Vande Bharat Express: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों और कटरा निवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर तक चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इससे साथ ही पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के कटरा -संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है.

23 जनवरी को किया गया था वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन

23 जनवरी को भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया था. यह ट्रेन भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज अंजी खाद ब्रिज और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चेनाब ब्रिज से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से होकर गुजरेगी ट्रेन

कटरा से कश्मीर का ट्रेन सफर रोमांचक होने वाला है, क्योंकि ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से होकर गुजरेगी. ब्रिज कटरा के माध्यम से नई दिल्ली और कश्मीर के बीच सीधा रेल संपर्क सक्षम करता है. पुल के पास बक्कल गांव के एक निवासी ने कहा, “यह पुल हमारे आसपास के क्षेत्र में है. 19 अप्रैल को, पीएम मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे. हम बहुत खुश हैं; गांव में हर कोई बहुत खुश है. इस पुल के निर्माण से बहुत सारे रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, और उद्घाटन के बाद भी हमें रोजगार के अवसर मिलेंगे.”

119 किलोमीटर की सुरंग से होकर गुजरेगी ट्रेन

कटरा से कश्मीर जाने वाली ट्रेन में सफर करना अपने आप में काफी रोमांचक होने वाला है. जिसमें ट्रेन 119 किलोमीटर की सुरंग से गुजरेगी. रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इस परियोजना से कश्मीर क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी, पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. “हर भारतीय का सपना रहा है कि कश्मीर तक ट्रेन चले. इसके लिए हमने लंबी तैयारी की है और अब यह यूएसबीआरएल सेक्शन बनकर तैयार है. 272 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में 119 किलोमीटर लंबी सुरंग है. यह पूरा इलाका कश्मीर के धार्मिक, पर्यटन और कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम है.

उद्घाटन के दिन दो वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी

उद्घाटन के दिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, एक श्रीनगर से और दूसरी कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने कहा, “परियोजना के शुरू होने की तारीख पर हमने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर से चलेगी और दूसरी कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी.”