Kesari 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अब केसरी चैप्टर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित फिल्म में आर. माधवन खलनायक की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. अब केआरके ने बताया कि यह कितने करोड़ की कमाई करेगी.
केआरके ने बताया कैसरी चैप्टर 2 पहले दिन करेगी इतनी कमाई
खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने एक ट्वीट किया. जिसमें बताया कि केसरी चैप्टर 2 पहले दिन कितना कमा सकती है. उन्होंने एक पोल किया. जिसमें ऑडियंस से पूछा कि फ्राइडे को रिलीज होने वाली अक्षय कुमरा की मूवी को कौन देखेगा. इसके बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा, ”पहले दिन का कारोबार 4-5 करोड़ हो सकता है.”
कब शुरू होगी केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग
केसरी चैप्टर 2 की रिलीज में सिर्फ 4 दिन बचे हैं और अभी तक एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है. फिलहाल, भारतीय बाजार में फिल्म को लेकर उम्मीद से कम चर्चा है. हालांकि यह कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को हाई ऑक्टेन एक्शन, स्टंट और चार्टबस्टर गानों से उत्साहित कर सकता है.
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन और अनन्या पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इसे धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है, जिसमें सह-निर्माता मरिजके डिसूजा, सोमेन मिश्रा और वेदांत बाली हैं. स्क्रिप्ट करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने लिखी है.