Heavy Rain Alert: अप्रैल का महीना आधे रास्ते पर है और इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. एक ओर जहां राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) लोगों को बेहाल कर रही है. वहीं दूसरी ओर बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, ओडिशा और मध्य भारत के कई हिस्से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 अप्रैल को जारी अपने ताज़ा बुलेटिन में देश के मौसम की वर्तमान स्थिति और आने वाले दिनों के पूर्वानुमान को साझा किया. बुलेटिन के अनुसार, मौसम में अचानक तेज़ बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन्स, ट्रफ्स और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हो रहा है.
उत्तर से लेकर दक्षिण तक बदला मौसम का मिजाज
दक्षिणी ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की गई
पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चली. ओलावृष्टि की घटनाएं मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज की गईं. गर्जन के साथ तेज हवाएं उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखी गईं.
कहां-कब तक पड़ेगी लू?
राजस्थान में 19 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना. गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक गर्मी चरम पर रह सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू चल सकती है. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 39°C से 42°C तक जा सकता है.
बिहार से लेकर बंगाल तक बारिश और तूफान की चेतावनी
पश्चिम बंगाल में 16 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल के बीच वर्षा की संभावना. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं, बिजली गिरना और तूफान आने की आशंका. झारखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.