Box Office Report: सनी देओल की हालिया फिल्म ‘जाट’ और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बज है और दोनों मूवीज को दर्शकों को बराबर प्यार मिल रहा है. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी जाट ने पांच दिन में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. जबकि अजीत की फिल्म के खाते में पांच दिन में अबतक 101.30 करोड़ रुपये आ गए हैं. अजीत की फिल्म तेजी से कमाई कर रही हैं. पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बना, ये आपको बताते हैं.
जाट के खाते में आए कितने करोड़?
सनी देओल की फिल्म जाट की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर कम भले ही है, लेकिन ये अच्छा कारोबार कर रही है. सनी के स्टार पावर का जाट के निर्देशक गोपीचंद मलीनेनी ने अच्छे से फिल्म में भुनाया है. एक्टर की ये दूसरी फिल्म है, जिसे सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. पहली मूवी गदर 2 थी, जिसने देश सहित दुनियाभर में तगड़ी कमाई की थी. पहले सोमवार को मूवी ने रविवार के तुलना में कम कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. टोटल कलेक्शन फिल्म ने 47.75 करोड़ रुपये कर लिया है.
गुड बैड अग्ली निकली जाट से आगे
गुड बैड अग्ली में अजीत कुमार के अलावा अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, प्रभु, प्रसन्ना नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए अजीत कुमार ने करीब 110 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. टोटल कमाई मूवी की अबतक 101.30 करोड़ रुपये हो गई है. जाट का कलेक्शन गुड बैड अग्ली से कम है. जाट अभी तक 100 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंची है, लेकिन गुड बैड अग्ली ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO