Jaat Worldwide Collection: सनी देओल की हालिया रिलीज जाट बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यू बटोरते हुए शानदार कमाई करने का सिलसिला जारी रखा. मूवी भारत में तो बेहतर परफॉर्म कर ही रही है, वर्ल्डवाइड भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को फिल्म की कमाई में 40 प्रतिशत की उछाल देखी गई, जिससे यह दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई.
जाट ने वर्ल्डवाइड मचाया तहलका
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि जाट ने रविवार तक भारत में 49.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई 50 करोड़ रुपये से थोड़ी कम हो गई है. ट्रेड इनसाइडर्स का कहना है कि फिल्म की ओवरसीज कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं चार दिनों के बाद फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन 54-55 करोड़ रुपये हो गई है, जिसका मतलब है कि जाट ने आखिरकार 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
क्या जाट बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाएगी?
हालांकि गदर 2 के मुकाबले जाट की यह छोटी सी जीत है, क्योंकि गदर 2 ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. यहां तक कि सलमान खान की सिकंदर, जिसे अंडरपरफॉर्मर करार दिया गया है, ने भी कुछ हफ्ते पहले अपने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ रुपये कमाए थे. अब जाट कितनी दूर तक चलेगी, यह इसके वीकडेज के कलेक्शन पर निर्भर करता है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित, जाट में उनके हिंदी डेब्यू में रेजिना कैसंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी हैं.
यह भी पढ़ें- Jaat Movie Box Office Collection: सनी देओल की जाट होगी फ्लॉप, इतनी रहेगी कुल कमाई, KRK का दावा