EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इन 8 सुपरहिट फिल्मों से दूर रहे बॉबी देओल, शाहरुख-सलमान की ब्लॉकबस्टर भी ठुकराई



Rejected Films of Bobby Deol: बॉबी देओल इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, खासकर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अलग अंदाज के कारण. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में उनकी राह हमेशा आसान नहीं रही? एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को करने से मना कर दिया था उनमें से कुछ फिल्में ऐसी थी जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं और कुछ में शाहरुख और सलमान जैसे सुपरस्टार्स नजर भी आए. तो आइए, जानते हैं किन-किन बड़ी फिल्मों को बॉबी देओल ने ठुकराया और कैसे वो मौके किसी और की किस्मत बदल गए.

जब वी मेट

इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म जब वी मेट आज भी लोगों की फेवरेट लव स्टोरी में से एक मानी जाती है. शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल कर दिया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले शाहिद नहीं, बल्कि बॉबी देओल को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह से बॉबी ने ये रोल करने से मना कर दिया और फिर ये मौका शाहिद को मिला, जिसने इसे अपने अंदाज में निभाकर फिल्म को हिट बना दिया.

करण अर्जुन

करण अर्जुन में शाहरुख, सलमान और काजोल की तिकड़ी ने धमाल मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल और बॉबी देओल थे? उस वक्त बरसात रिलीज नहीं हुई थी, और बॉबी को ये फिल्म अपने करियर के लिए रिस्की लगी, इसलिए उन्होंने मना कर दिया.

ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी आज की जनरेशन की फेवरेट फिल्मों में से एक है, जिसमें रणबीर, दीपिका, आदित्य और कुणाल ने शानदार काम किया था. मगर क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर वाला रोल पहले बॉबी देओल को ऑफर हुआ था? लेकिन उस वक्त वो यमला पगला दीवाना 2 में बिजी थे, इसलिए उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी.

एक विवाह ऐसा

एक विवाह ऐसा भी में सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर की जोड़ी को काफी सराहा गया था. लेकिन इस फिल्म के लिए सबसे पहले बॉबी देओल को अप्रोच किया गया था. हालांकि, किसी वजह से बॉबी ने इस फिल्म को करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया.

युवा

डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म युवा के लिए उन्होंने बॉबी देओल को कास्ट करने का प्लान बनाया था. दरअसल, एक रोल तो खास तौर पर बॉबी को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था. लेकिन उस समय बॉबी तीन हीरो वाली फिल्म करने में कंफर्टेबल नहीं थे, इसलिए उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया.

36 चाइना टाउन

36 चाइना टाउन एक मस्ती और मिस्ट्री से भरी मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें कई बड़े चेहरे नजर आए थे. इस फिल्म के लिए बॉबी देओल को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया और ये मौका किसी और को मिल गया.

हाईवे

इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में रणदीप हुड्डा ने शानदार एक्टिंग की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रोल पहले बॉबी देओल को ऑफर हुआ था? बॉबी ने किसी वजह से इस फिल्म को करने से मना कर दिया, और फिर ये मौका रणदीप को मिला, जिसने किरदार को अपने अंदाज में यादगार बना दिया.

मिशन इस्तांबुल

बॉबी देओल को मिशन इस्तांबुल जैसी एक और मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म का ऑफर मिला था. मेकर्स उन्हें फिल्म में देखना चाहते थे, लेकिन बॉबी ने इस प्रोजेक्ट को करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़े: IMDb पर छाया भोजपुरिया सिनमा का जलवा, खेसारी लाल ने रच दिया नया इतिहास