EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देवघर का बेटा लहराएगा ऑक्सफोर्ड में झंडा, 12 साल के अथर्व का यंग एक्सप्लोरर में चयन



Success Story of Deoghar Wonder Boy: झारखंड के देवघर जिले से 12 वर्षीय छात्र ने वो कर दिखाया है जिसका सपना बड़े-बड़े छात्र देखते हैं. अथर्व वर्मा (Atharv Verma) का चयन प्रतिष्ठित “यंग एक्सप्लोरर प्रोग्राम” के लिए हुआ है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा. यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है. अर्थ की यह सफलता साबित करती है कि बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे अर्थव ने सफलता (Success Story of Atharv Verma in Hindi) पाई.

अर्थव वर्मा के बारे में (Success Story of Deoghar Wonder Boy)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के देवघर जिले के गांव रोहिणी से ताल्लुक रखने वाले 12 साल के अथर्व वर्मा के पिता का नाम दीप सागर वर्मा है और फैशन शिक्षाविद् (Fashion Academic) हैं. उनकी माता के नाम पूजा श्रीवास्तव (चार्टर्ड अकाउंटेंट) है.अर्थव का चयन यूनाइटेड किंगडम में होने वाले ऑक्सफोर्ड यंग एक्सप्लोरर समर प्रोग्राम के लिए हुआ है जो जुलाई 2025 में ड्रैगन स्कूल, ऑक्सफोर्ड के पास आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

देवघर के इस स्कूल से हुई है पढ़ाई (Success Story of Atharv Verma)

अथर्व की शुरुआती पढ़ाई देवघर के ‘हैप्पी फीट’ प्री-स्कूल से शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने पटना के मेपल बियर कैनेडियन स्कूल में पढ़ाई की. फिलहाल वह चंडीगढ़ में रहते हैं और साइबोर्ड स्कूल में छठी कक्षा के छात्र हैं. उनका चयन कई मापदंडों के आधार पर हुआ और इसमें उनकी अच्छी इंग्लिश, क्रिएटीविटी और उनके यूट्यूब चैनल “Atharva Creates” की अनोखी पहचान शामिल है. 

प्रोग्राम के लिए मिली स्काॅलरशिप (Atharv Verma Success Story)

इस कार्यक्रम के लिए उन्हें स्काॅलरशिप मिली है जबकि बाकी खर्च के लिए वह क्राउडफंडिंग से राशि जुटाने की योजना बना रहे हैं. यह उनके लिए न सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव होगा बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया पहला कदम भी होगा.

यह भी पढ़ें- Success Story: स्कूल से निकाले गए पर नहीं छोड़ा हौसला…इस IPS ऑफिसर की ऐसी है सक्सेस जर्नी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं अर्थव (Atharv Verma)

अथर्व वर्मा ने अपने बचपन देवघर में बिताया है और आज भी उनका उस जगह से खास जुड़ाव है. उन्हें बचपन से ही क्राफ्ट बनाना, पेंटिंग करना, डिजाइनिंग और कहानियाँ सुनाना बेहद पसंद है. अपने यूट्यूब चैनल पर वे अपने आर्ट प्रोजेक्ट्स, मजेदार व्लॉग्स और नए-नए आइडिया शेयर करते हैं. अथर्व को खास तौर पर फुटबॉल से प्यार है. वे मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं.

ऑक्सफोर्ड यंग एक्सप्लोरर्स क्या है? (Oxford Young Explorers)

ऑक्सफोर्ड यंग एक्सप्लोरर्स समर बोर्डिंग कोर्स (Oxford Young Explorers Summer Boarding Course) 8-13 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए एक एकेडमिक प्रोग्राम है. यह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के पास ड्रैगन स्कूल में आयोजित किया जाता है. यह मैथ, साइंस और इंग्लिस आदि विषयों के साथ-साथ कला, संगीत और खेल जैसी गतिविधियों का काॅम्बिनेशन है. यह प्रोग्राम पर्सनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1