Rajinikanth Coolie Fees: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म हर साल रिलीज होती है. इस साल भी उनकी फिल्म ‘कुली’ स्वंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित इस फिल्म का प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया है. कुली की शूटिंग खत्म करने के बाद अब उन्होंने अपनी 2023 की सुपरहिट फिल्म जेलर के सीक्वल की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के निर्माता सन पिक्चर्स ने ही कुली फिल्म भी का निर्माण किया है. इसी बीच फिल्म के लिए उनकी फीस की अफवाहें सामने आ रही है. तो आइये आज हम आपको उनकी फीस की जानकारी देते है.
कुली फिल्म के लिए रजनीकांत लेंगे मोटी रकम
रजनीकांत 1975 से अब तक इस इंडस्ट्री में काम कर रहे है. रिपब्लिक वर्ल्ड के अनुसार, जेलर के हिट होने के बाद क्लानिधि मारन ने रजनीकांत को 100 करोड़ का बोनस चेक दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुली के लिए वह 260-280 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले है, जो उनकी पिछली फिल्म से बहुत ज्यादा है. 2024 की फिल्म वेट्टैयन के लिए रजनीकांत ने 125 करोड़ रुपये फीस ली थी. अगर नजर डालें उनकी संपत्ति की, तो हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की 2025 में कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, रजनीकांत एक फिल्म का 125-270 करोड़ रुपये के बीच फीस चार्ज करते है.
लग्जरी गाड़ियों शौकीन है रजनीकांत
रजनीकांत के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है, जिनमें 6 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस घोस्ट, 16.5 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस फैंटम, 1.77 करोड़ रुपए की BMW X5, 2.55 करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज G वैगन, 3.10 करोड़ रुपए की लेंबोर्गिनी उरूस और 6 करोड़ की बेंटले ल्यूमिनस भी है. इसके अलावा लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, टोयोटा इनोवा, होंडा सिविक, प्रीमियर पद्मिनी और एक एंबेसडर भी है. उनके पास राघवेंद्र मंडलों नामक एक आलीशान वेडिंग हॉल है, जो करीब 20 करोड़ का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस हॉल में 1000 से भी ज्यादा लोग बैठ सकते है.
ये भी पढ़ें: Indian Idol 15: मानसी घोष के जीतने के बाद कंटेस्टेंट ने मेकर्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप